Book Title: Itihas ki Dharohar evam Karm Prashnottari
Author(s): Pragunashreeji, Priyadharmashreeji
Publisher: Pragunashreeji Priyadharmashreeji
View full book text
________________ // सिद्धगिरि पर हई सिद्ध आत्माएँ चैत्री पूर्णिमा के दिन श्री पुण्डरीक गणधरस्वामी अपने पाँच करोड़ साधु परिवार के साथ मोक्ष में गए / कार्तिक पूर्णिमा के दिन द्राविड़ और वारिखिल्लीजी मुनि भगवन्त अपने 10 करोड़ साधु परिवार सहित निर्वाण पाए / फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की तेरस की तिथि के शुभ दिन शाम्ब और प्रद्युम्नजी श्री नेमिनाथ प्रभु की आज्ञा से शत्रुञ्जय गिरिराज पर आकर अनशन करके 872 (साढ़े आठ) करोड़ मुनियों के साथ निर्वाण पद को प्राप्त हुए / ___ आसोज शुक्ला पूर्णिमा को पाँचों पाण्डव 20 करोड़ मुनियों के साथ मोक्ष में गए / - श्री अजितसेनजी 17 करोड़ मुनियों के साथ मोक्ष में गए / श्री बाहुबलीजी के पुत्र सोमयशजी 13 करोड़ मुनियों के साथ मोक्ष में गए। श्री भरत मुनिजी 5 करोड़ मुनियों के साथ मोक्ष में गए हैं / श्री राम-भरतजी 3 करोड़ मुनियों के साथ मोक्ष में गए हैं / श्री नमि-विनमि विद्याधर 2 करोड़ मुनियों के साथ मोक्ष में गए हैं / श्री सागर मुनिजी 1 करोड़ मुनियों के साथ मोक्ष में गए हैं। - श्री कदम्ब गणधर 1 करोड़ मुनियों के साथ मोक्ष में गए हैं / इतने महापुरुष करोड़ों के परिवार सहित शत्रुञ्जय पर मोक्ष में गए हैं / 65