Book Title: Itihas ki Dharohar evam Karm Prashnottari
Author(s): Pragunashreeji, Priyadharmashreeji
Publisher: Pragunashreeji Priyadharmashreeji
View full book text
________________ पीछे रही हुई वस्तु को भी नहीं देख सकता / आँखों पर बन्धी पट्टी के कारण आँख के सामने रही वस्तु को भी देख नहीं सकते / ज्ञानावरणीय कर्म आत्मा में रही ज्ञान शक्ति को रोकता प्रश्न- 43. ज्ञानावरणीय कर्म के कितने भेद हैं ? नाम बताएँ ? उत्तर- ज्ञानावरणीय कर्म के 5 भेद हैं / 1. मति ज्ञानावरणीय कर्म / 2. श्रुत ज्ञानावरणीय कर्म / 3. अवधि ज्ञानावरणीय कर्म / 4. मनःपर्यव ज्ञानावरणीय कर्म | 5. केवल ज्ञानावरणीय कर्म / प्रश्न- 44. मति ज्ञानावरणीय कर्म किसे कहते हैं ? उत्तर- मति = बुद्धि-संज्ञा पाँच इन्द्रियाँ तथा मन की सहायता से जो अपने को अलग-अलग प्रकार का ज्ञान होता है वह मतिज्ञान कहलाता है / मतिज्ञान के अलग-अलग अनेक प्रकार हैं / इस मतिज्ञान को रोकने का कार्य जो कर्म करता है वह मति ज्ञानावरणीय कर्म कहलाता है / प्रश्न- 45. जातिस्मरण ज्ञान किसे कहते हैं तथा किसका भेद है ? जातिस्मरण यानि अचानक किसी बात को सुनते ही मूर्छित हो जाना और होश में आने पर अपना पूर्वभव याद आना / शास्त्रीय परिभाषा में उसे जातिस्मरण ज्ञान कहते हैं / यह जातिस्मरण ज्ञान भी मतिज्ञान का एक प्रकार है / अमुक प्रकार के मति ज्ञानावरणीय .उत्तर 162