Book Title: Itihas ki Dharohar evam Karm Prashnottari
Author(s): Pragunashreeji, Priyadharmashreeji
Publisher: Pragunashreeji Priyadharmashreeji
View full book text
________________ प्रश्न- 3. स्वाध्याय करने से जीव को क्या लाभ होता है ? 1. अपने स्वरूप को जानना ही स्वाध्याय है / 2. श्रेष्ठ अध्ययन अर्थात् पर को समझ कर उससे निर्लिप्त रहना तथा स्व-आत्मा को जानने का प्रयास करना ही स्वाध्याय है / ऐसा स्वाध्याय करने से जीव ज्ञानावरणीय कर्म की निर्जरा करता है। प्रश्न-4. बुद्धि किसे कहते हैं ? जिसके द्वारा तत्व का बोध हो हित-अहित का ज्ञान हो उसे बुद्धि कहते हैं / प्रश्न- 5. ज्ञान और सदबुद्धि में क्या अन्तर है ? पुस्तकों के अध्ययन से जो प्राप्त हो, उसे ज्ञान कहते हैं। .. चिन्तन और अनुभव से जो जागृत होती है उसे सद्बुद्धि कहते उत्तर उत्तर उत्तर प्रश्न- 6. ज्ञानी और बुद्धिमान बनने के कौन-कौन से उपाय हैं ? / 1. गुरुजनों एवं वृद्ध पुरुषों की सेवा करना / 2. अज्ञानीजनों की संगत से दूर रहना / - 3. निरन्तर स्वाध्याय करते रहना / 4. एकान्त में बैठकर सूत्र और अर्थ का चिन्तवन करना / 5. ज्ञान प्राप्ति में धैर्य रखना, आवेश एवं व्याकुलता का त्याग करना / प्रश्न- 7. तीर्थंकर परमात्मा की साधना कहाँ से शुरू और कहाँ पूर्ण होती 147