________________
पारिवारिक स्थिति
एक सम्पन्न ओसवाल - परिवार मे आप जन्मे। आपके पिताश्रीका नाम झूमरमलजी और मृर्तताश्रीका नाम वढनाजी है। आपने अपने 'अतीत के कुछ संस्मरण' शीर्षक से बाल - जीवनकी स्मृतिया लिखीं। उनसे आपकी तात्कालिक पारिवारिक स्थिति का सजीव चित्र सामने आ जाता है।
·1
"मेरे संसारपक्षीय दादा राजरूपजी और पिता भूमरमलजी का देहावसान क्रमश मेरी तीन और पाच वर्षकी अवस्था मे हो चुका था । मेरे दादाजी दृढ़ संहनन, विशालकाय, प्रसिद्धखुराक, धर्मप्रेमी और बड़े प्रतिष्ठित थे । मेरे पिताजी सरल प्रकृति के थे । उनके अन्तिम वर्षो मे संग्रहणीकी बीमारी हो गयी थी। परिवार वडा था । पिताजी कभी-कभी चिन्ता करने लगते कि अभी तक कोई ऐसा 'कमाऊ' व्यापारकुशल नहीं है, घरका काम कैसे चलेगा ? तब दादाजी कहते - क्या चिन्ता है ? परिवारमे कोई