Book Title: Acharya Shree Tulsi
Author(s): Nathmalmuni
Publisher: Adarsh Sahitya Sangh

View full book text
Previous | Next

Page 176
________________ १५२ प्राचार्य श्रीतुलसी दिव्य आकृति थी, शरीर सुकुमार था, सबसे गजबकी थी वह मृदु मुम्कान, जो दर्शकोंको मुग्ध किये बिना न रहती। विद्या की अभिरुचि थी। हिन्दी और इङ्गलिशका अभ्यास चालू था । पवनकी गति वदली। वालकके विचारोमे आन्दोलन हुआ। विरक्तिके भाव उमड पड़े। चालू जीवनसे मुह मोडा । दीक्षा लेने को कटिबद्ध हो गया । यह कैसे हो सकता है ? क्यों हुआ ? क्या इस वयमे दीक्षाका वोध भी सम्भव है ? मैं इन प्रश्नोका विस्तृत उत्तर न देकर सिर्फ इतना ही कहूंगा कि यह हो सकता है, ऐसा हुआ है और यह सम्भव है। क्यो और कसेका उत्तर आप मानसशास्त्रियोंसे लीजिए, उनसे मानस-विश्लेपण कराइये। पिता ( कन्हेयालालजी ) और पुत्र दोनों आचार्य श्री तुलसी के सामने करबद्ध प्रार्थना करने खड़े हुए-महामहिम | हम विरक्त है, दीक्षाके अभिलापी है, हमारी मनोभावना सफल करनेकी कृपा करें। आचार्यवरने उन्हे देखा, उनकी अन्तरभावनाकी झाकी ली और उन्हें इन शब्दों द्वारा सान्त्वना दी कि अभी साधना करो। - तेरापन्थके नियमानुसार आचार्य अथवा उनकी विशेप आज्ञा के सिवाय और कोई दूसरा दीक्षा नहीं दे सकता। यही कारण था कि वे दीक्षाका निर्देश पाने के लिए बार-बार आचार्यश्री से प्रार्थना करते रहे। पूर्ण परीक्षणके वाद आचार्यश्रीने उन्हे दीक्षा की स्वीकृति दी। सं० १९६५ ( कार्तिक शुक्ला ३) मे सरदारशहर मे उनकी दीक्षा हुई। दीक्षाके थोडे समय पश्चात् कन्हैयालालजीकी भावना शिथिल

Loading...

Page Navigation
1 ... 174 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196 197 198 199 200 201 202 203 204 205 206 207 208 209 210 211 212 213 214 215