________________
११४
प्राचार्य श्री तुलसी स्पश-धमसे अन्याय मिटता है, राजनीतिसे भी, फिर इनमे
अन्तर क्यों ? आचार्यश्री-राजनीतिमे स्वार्थ रहता है, बल प्रयोग होता है ।
वल-प्रयोगसे अन्याय छुडवाना भी हिंसा है !
यहीसे राजनीति और धर्म दो होते चले जाते है। स्पेंश -विश्व-शान्ति कैसे हो सकती है ? युद्ध कसे मिट
सकता है ? आचार्यश्री-स्वार्थ, अनधिकारपूर्ण प्रभुत्व छोडनेसे दोनों हो
सकते है। यह हो कैसे, आजका लालची
मनुष्य अप-स्वार्थ तक छोडनेको तैयार नहीं है। स्पेश-आप सत्यकी मूर्ति है, फिर गवाही क्यों नहीं देते ? आचार्यश्री हमारे द्वारा किसी पक्षको भी कष्ट नहीं होना
चाहिए। लेडी स्पेश-सासारिक उपकारको आप धर्मसे पृथक् कैसे
बताते है ? आचार्यश्री-जिससे आत्म-विकास न बने, केवल भौतिक
लाभमात्र हो, उसको आत्म-धर्म नहीं माना जा
सकता। हंगरीके सुप्रसिद्ध विद्वान् तथा प्राच्य संस्कृतिविषयक उच्चशिक्षा-कौन्सिलके प्रतिष्ठाता एवं सञ्चालक डा० फेलिफ्स वाल्पी के विचित्र प्रश्नोंके उत्तर आनन्ददायक होने के साथ-साथ ज्ञानवर्धक भी है :