________________
प्रश्नोत्तर
११५
फेलिक्स--क्या आत्मसाधना के लिए केवल जैनसूत्रोंका ज्ञान ही यथेष्ट है ?
आचायश्री - हा, यथेष्ट है, परन्तु व्यावहारिक ज्ञानकी भी उपेक्षा नहीं की जा सकती ।
फेलिक्स - काम वासना को जीतनेके क्रियात्मक उपाय
--
-
क्या है ?
आचार्यश्री - काम-वासना पर विजय प्राप्त करनेके क्रिया
त्मक उपाय ये है
:
―
(१) काम-वासना जनक बातें न करना । (२) दृष्टि - संयम रखना ।
(३) अधिक न खाना |
(४) मादक द्रव्य - शराव, नशीली वस्तुओं एवं उत्तेजक पदार्थो का सेवन न करना ।
(५) मनको स्वाध्याय, आदि सत्प्रवृत्तियों मे लगाये रखना |
(६) आत्मा और शरीरके भेदका चिन्तन करते
रहना ।
(७) योगका अभ्यास करना ।
फेलिक्स - क्या साधु स्त्रीसंगसे दूर रह कर पूर्ण सन्तुष्ट हैं ? आचार्यश्री - संयममे जो आनन्द है, वह स्त्री - ससर्गसे कभी प्राप्त नहीं हो सकता । [साधु अपने आदर्शपर चलते हुए पूर्ण प्रसन्न हैं ।