________________
जन-कल्याणकी भावना
आपकी प्रवृत्तियोंमे सर्वोदयकी-प्राणी मात्रके हितकी भावना रहती है। यही कारण है कि आप जन-जागरणके प्रतीक हैं । जनहितके लिए आपने पहले पहल *तेरह सूत्री योजनाका प्रसार किया। इसने अणुव्रती संघकी पीठिकाका काम किया।
१-निरपराध चलते-फिरते जीवोको जान बूझकर न मारना । २–प्रात्म-हत्या न करना । ३-मद्य न पीना। ४.-मास न खाना । ५-चोरी न करना। ६-जुआ न खेलना।