________________
७३
___ कवि और लेखक जनताका असीम हित सध सकता है। आप अपने वीस वपके कवि-जीवनमे करीव दश हजार पद्य लिख चुके हैं । आपकी फुट लेख-सामग्री भी विचारयोंको प्रचुर मात्रामे स्वस्थ और स्फर्तिप्रद मानसिक भोजन देती है। विदेशी सूत्रोने भी आपके विचारोंका हार्दिक स्वागत किया है। विश्वके विभिन्न भागोम होनेवाले सम्भलनोके अवसर पर दिये गये आपके वक्तव्य, सन्देश बडे मननीय है। उनमेसे कुछ एक ये है :
(१) 'अशान्त विश्वको शान्तिका सन्देश (२) 'धम-रहस्य (३) 'आदर्श राज्य (४) 'धम सन्देश (५) 'पूर्व और पश्चिमकी एकना