________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
239 डॉ. आर.सी. अग्रवाल ने ओसिया में अर्द्धनारीश्वर मूर्ति की ओर संकेत किया है।'
ओसिया में सूर्य की प्रतिमा भी है, जिसके कमरे में वस्त्र (scarf) हैं और पाँवों में जूते (boots) पहने हैं।
कुबेर की प्रतिमा भीनमाल के समान ही ओसिया में भी है, जिस पर विक्रम संवत् 749 का उल्लेख है। इसमें चण्डिका के चरणों में कुबेर और गणेश है।'
ओसिया में श्रेष्ठ गुप्तकालीन मूर्तिकला के अवशेष मिलते हैं।' वास्तुकला की दृष्टि से भी ओसिया के सुन्दर मंदिर अप्रतिम है।
शक्ति की प्रतिमाओं में ओसिया की महिषासुर मर्दिनी है, जिसे जैनों ने सच्चिका बना दिया।
ओसिया वैभवशाली नगरी रही है और इसके मन्दिर श्रेष्ठ और अप्रतिम है।' नवग्रहों की सुन्दर प्रतिमाएं ओसिया के मंदिरों में देखी जा सकती है।
यह पता लगाना आवश्यक है कि ओसिया कब बसी? क्या ओसिया सचमुच इतनी प्राचीन नगरी है, जैसा कि 'उपकेशगच्छ पट्टावली' लिखा है और जैसा भाटों ने 222 विक्रम संवत बतलाया है।
यह भ्रामक धारणा है कि ओसिया में आज तक कोई भी वस्तु उत्खनन में नहीं मिली
1. Rajasthan Through the Ages, Page 378
Dr. R.C. Agrawal has described Ardhanarisvara images from Abaner, Osia & Mena and referred to the Khandela inscriptions of V. 701 (645 A.D.) which mentions the construction of temples of
Ardhanarisvara 2. वही, पृ383
At Osia there is an images of the sun, with his waist tied with a
scarf & the legs covered with long bouts. 3. वही, पृ 390
Kubera & Ganpati flank chandika on the pedastal of Pipladmata in
Osia and are involved with her in Sakrai inscription of V. 749 4. वही, पृ530
In the field of art, Rajasthan, inherited the rich sculptural traditions of the Guptas as proved by the discoveries at Amjhara in Dungarpur,
Jagat in Mewara, Abaneri in Jaipur, Osia in Jodhpur 5. वही, पृ. 531
In Architecture, Rajasthan evolved a superb style of its own which
found in the beautiful temples of Osia. 6. वही, पृ 720 7. वही, पृ209
The Osia temples are a class by themselves. 8. वही, पृ 386
Beautiful portraiture of Navagrahas is to be seen also in the Osia temples.
For Private and Personal Use Only