________________
जैनत्व जागरण......
४६
के लेखों में भी थेर शब्द का प्रयोग मिलता है । आचार्य कुन्दकुन्द स्वामी ने भी थेर शब्द का प्रयोग किया है । मिस्त्र में कुछ ऐसे पत्थर प्राप्त हुए हैं जिन पर धर्म चक्र और त्रिरत्न बने हुए हैं । उन पर कोई लेख नहीं है। मेमफिस में भी कुछ भारतीय मूर्तियां मिली है । टोलमैक कब्र के पत्थर पर भी धर्म चक्र और त्रिरत्न के चिन्ह है । (Journal of Asiatic research society 1899 pg. 875).
I
यद्यपि लेखकों ने इसे बौद्ध चिन्ह बताया है लेकिन ये उनकी जैनधर्म के प्रति अज्ञानता का परिचायक है । जैन तीर्थंकरो के लांछन वृषभ, बैल, सूअर, गैंडा, बकरा आदि का मिस्त्र निवासी पवित्र तथा पूज्य मानते थे ऐसा वर्णन वहाँ की साहित्यिक परम्परा में मिलता है ।
"More over what acts of Religious worship they performed toward Apis in Memphis, Mnevis in Heliopolus, the goat in Mendes, The crocodile in thak of Moeris- when any of them die they are as much concerned as at the death of their own children and lay out in burring of them as much as all their goods are worth and far more."
"The Egyptians not only paid during honours to the full apis but to considering him the living image and representative of Osiris (Reshuf).”
मिस्त्र में जब भयानक अकाल पड़ा था तब भी वहाँ के लोग शाकाहारी ही रहे थे | Diodorous के अनुसार For it is reported that at a time when there was a famine in Egpt many were...but not a man was accused to have in the least tasted of any of these sacred creatures. इस सन्दर्भ में प्रो. ए. चक्रवर्ती ने यह विवरण दिया है.
"Gymnosophists used already Megasthenes applies very apply to Nirgranthas travellers must travelled to Egypt preaching Ahimsa. They must have influence these people because they considered aborition from meat eating and