Book Title: Jainatva Jagaran
Author(s): Bhushan Shah
Publisher: Chandroday Parivar

View full book text
Previous | Next

Page 219
________________ जैनत्व जागरण..... २१७ दिनांक ३० दिसम्बर से ४ जनवरी २००९ तक बंगाल के पुरुलिया नामक जिले के सराक क्षेत्रों का भ्रमण किया गया जिसमें पंचकोट स्थान पर एक गुफा देखने को मिली। यह गुफा पहाड़ी में ३०० फीट पर असुरक्षित पड़ी है तथा बहुत प्राचीन है। हमलोग रास्ता खोजते-खोजते ऊपर चढ़े। जिन लोगों ने इस गुफा की खोज की वे लोग हमारे साथ थे । गुफा में तीर्थंकर मूर्ति अंकित है। इसी गुफा के ठीक ऊपर १५०० फीट ऊपर एक और गुफा की खोज मिली है लेकिन अभी उसका द्वार पूरा नहीं खोला गया। इस गुफा के अलावा २००० से २५०० वर्ष पुरानी मूर्तियां और मंदिरों के भग्नावेश भी देखने को मिले है जो सराक शैली के है । ये प्राचीन मूर्तियां खुले आकाश के नीचे रखी हुई है । जिनमें तेलकूपी के भैरवनाथ तथा पकवीरा के महाकाल भैरव दोनों ही वर्द्धमान महावीर की मूर्तियां है जो महाकाल भैरव के नाम में रूपान्तरित हो गई है । मि. कूपलैण्ड के अनुसार Mr. Dalton ने इन्हें ५०० से ६०० ई. पूर्व का बताया है । “Mr. Dalton placed them in the district as far back as five hundered or six hundred years before christ identifying the colossal image now worshipped at pakbirra under the name of Bhairav." अभी तक जो कुछ सुना या पढ़ा था उसने मुझे वहा जाने के लिये प्रेरित किया ।और जब वहाँ जाकर देखा तो दंग रह जाना पड़ा इस अंचल की पुराकीर्ति को देखकर । पुरुलिया, बाकुड़ा, मानभूम, सिंहभूम आदि सभी अंचलों में सराकों द्वारा निर्मित इतने प्राचीन मंदिर और मूर्तियाँ है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती । २ फरवरी १९९८ के आजकल समाचार पत्र में पुरुलिया के पकवीरा नामक स्थान के विषय में लिखा है “पकवीरा में पहले छ: फुट पर, फिर पाँच फुट पर और थोड़ा खोदने पर लगभग सात फुट पर पत्थर की प्राचीन मूर्तियाँ निकल रही है । प्रायः दस वर्षों से यही क्रम चल रहा है। प्रारम्भ में अचानक पत्थर की तीन विशाल मूर्ति निकली उसके बाद से यह सिलसिला शुरू हो गया और आज भी छोटी बड़ी सभी मूर्तियाँ निकल रही है। गाँव के वृद्धजनों की धारणा है कि पकवीरा में कम से कम ५०० मूर्तियाँ अभी

Loading...

Page Navigation
1 ... 217 218 219 220 221 222 223 224 225 226 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263 264 265 266 267 268 269 270 271 272 273 274 275 276 277 278 279 280 281 282 283 284 285 286 287 288 289 290 291 292 293 294 295 296 297 298 299 300 301 302 303 304 305 306 307 308 309 310 311 312 313 314 315 316 317 318 319 320 321 322 323 324