Book Title: Jainatva Jagaran
Author(s): Bhushan Shah
Publisher: Chandroday Parivar

View full book text
Previous | Next

Page 249
________________ जैनत्व जागरण..... २४७ गया है। पूरे गाँव के मकानों में मंदिरों की ईंटें व्यवहार में लायी गयी है। किस तरह जैन संस्कृति का हास हुआ इसका एक उदाहरण तेलकूपी का है। जहाँ दामोदर नदी पर पांचेत डैम के निर्माण के समय बीस प्राचीन मंदिर पानी के गर्त में चले गये । दुर्भाग्यवश भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू की यह स्वप्नपरियोजना के रूप में भारत का पहला सबसे बड़ा औद्योगिक प्रोजेक्ट था जो शुरू हुआ। पर वास्तव में ये परियोजना थी प्राचीन विरासत का समाप्त करके विकासशील योजना कार्यान्वित करने की । For the archaeological heritage of Jharkhand it was a catastrophe apart from the human and ecological aspects. Hundreds of villages were submerged in over six large dams and thousand of smaller dams. Like the TVA the DVC ignored the territorial rights of Indigenous societies who had lived on the land ancestrally. १९५७ में वहाँ के स्थानीय लोगों में दामोदर में बाढ़ की आशंका को देखकर archeological research of India Kolkata को सूचित किया और मन्दिरों को स्थानान्तरित करने को कहा लेकिन ASI की निष्क्रियता के कारण मन्दिर डूब गये । साक्ष्य के लिए रह गये हमारे पास १८७२७३ में बेगलर के लिये चित्र और १९२९ में बोस के लिये चित्र । ASI के D.G. ने जब वहा का भ्रमण किया तो उनके साथ Dr Mrs. Debala Mitra भी गयी । वहाँ उन्होंने स्थानीय लोगों से भैरव स्थान के मन्दिरों के विषय में जानकारी ली और उनके विषय में लिखा । सन् १९६० की फोटो सेयह पता चलता है कि उस समय जो मन्दिर पानी के किनारे थे वह अच्छी हालत में थे और उन्हें स्थान्तरित किया जा सकता था । लेकिन अधिकारियों की दूरदर्शिता और निकम्मेपन के कारण यह नहीं किया गया। फलस्वरूप १९६२ के चित्रों से यह पता चलता है कि ये मन्दिर भी पानी में चले गये । चालीस साल बाद चांदिल डैम के निर्माण के समय भी ऐसा ही हुआ ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263 264 265 266 267 268 269 270 271 272 273 274 275 276 277 278 279 280 281 282 283 284 285 286 287 288 289 290 291 292 293 294 295 296 297 298 299 300 301 302 303 304 305 306 307 308 309 310 311 312 313 314 315 316 317 318 319 320 321 322 323 324