Book Title: Jainatva Jagaran
Author(s): Bhushan Shah
Publisher: Chandroday Parivar

View full book text
Previous | Next

Page 247
________________ जैनत्व जागरण...... निर्माण की बात करते हैं वहीं दूसरी ओर अपनी प्राचीन सांस्कृतिक विरासत को इन विकासशील परियोजनाओं के जरिए नष्ट करने पर को आतुर है । २४५ The Jain and Buddhist heritage of Jharkhand and neighbouring West Bengal has been wilfully destroyed by so-called development projects such as big dams and mining in modern India. This heritage constitutes the most flawless traditions of sculpture found anywhere in the country. This is an interesting area of study for ethnographers for the Bhumij culture of Manbhum in Jharkhand in contact with Santal culture in Bengal during the revival of Jainism and Buddhism during the Pala Period 9th - 12th centuries. The two great religions of India, Jainism and Buddhism were traced in the Damodar Valley which became the site of India's first great industrial model project (DVC) in 1947. असुरक्षित क्षेत्र : अरसा ( मानभूम ) : बोरम के दक्षिण पूर्व चार मील दूर पर कसाई नदी के पास स्थित है | यहाँ अनेक जैन मंदिरों के अवशेष दिखाई पड़ते हैं । I इस अना : करचा गाँव से तीन मील तथा पुरुलिया से कुछ दूर पर गाँव में अनेक जैन मंदिरों के खण्डहर आज भी पड़े हुए हैं । बलरामपुर यह पुरुलिया के दक्षिण पूर्व में चार मील दूर में अवस्थित है । १८६६ में कर्नल डाल्टन ने यहां दो विशाल तीर्थंकर मूर्तियों का विवरण दिया है जिन्हें उन्होंने देखा था । वरदा : तेलकूपी से दक्षिण पश्चिम में छ: मील दूरी पर स्थित इस क्षेत्र में पाँचेत डैम के निर्माण के पूर्व जैन मंदिर थे । बुद्धपुर : ये पकवीरा के पास स्थित है । यहाँ अनेकों जैन मूर्तियाँ मिली जिनमें अधिकांश वहाँ के लोग उठाकर ले गये । बिलौंजिया : ये चेचेगाँव गढ़ से दो मील दक्षिण में दामोदर नदी

Loading...

Page Navigation
1 ... 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263 264 265 266 267 268 269 270 271 272 273 274 275 276 277 278 279 280 281 282 283 284 285 286 287 288 289 290 291 292 293 294 295 296 297 298 299 300 301 302 303 304 305 306 307 308 309 310 311 312 313 314 315 316 317 318 319 320 321 322 323 324