Book Title: Jainatva Jagaran
Author(s): Bhushan Shah
Publisher: Chandroday Parivar

View full book text
Previous | Next

Page 244
________________ २४२ जैनत्व जागरण..... somewhere and left. After our generation there will be few people intersted in studing such things." राढ देश में जैन धर्म के विकास सम्बन्धी शोध कार्यों का किस कारण से इतिहासकारों ने आज तक उपेक्षा करते रहे हैं । यह बहुत महत्वपूर्ण प्रश्न है क्योंकि भारतीय इतिहास में जैन ऐतिहासिक तथ्यों की जितनी उपेक्षा हुई है उतनी शायद किसी की भी नहीं हुई। अनेक राजाओं, गणतंत्र के प्रमुखों; जैन सेनापतियों, सार्थवाहों ने या तो गायब कर दिया है या परिवर्तित कर दिया है । इस सन्दर्भ में डॉ. डी. सी. सेन की किताब वृहतबंग में लिखा है “The Brabhmin were responsible for wiping out Jainism from Bengal. Jain temples were converted into Hindu temples and even some of the deities who were widely worshipped were given Hindu names and worshipped as Hindu Gods without acknowledgement of their Jaina origin. इस क्षेत्र में भ्रमण के बाद इस कथन की सत्यता उजागर होती है कि किस प्रकार जैन धर्म विरोधी प्रवाह में एक प्राचीन संस्कृति को नष्ट कर उसे जीवन्त समाधि दे दी गयी । संस्कृति की जीवन्त समाधि : बंगाल सीमान्त प्रदेशों में विशेषकर जो बिहार और उड़ीसा से संलग्न है वहाँ पर जैन धर्म की जड़े बहुत ही प्राचीन और गहरी है जिनके साक्ष्य निदर्शन के रूप में आज भी उस क्षेत्र में सर्वत्र विखरे पड़े हैं । भारत की आजादी के बाद सबसे ज्यादा अगर कोई पुरातत्व सामग्री की अवहेलना हुई है तो वह जैन पुरातत्व ही है। विदेशों में हम देखते हैं कि एक छोटी सी छोटी प्राचीन वस्तु को भी सुरक्षित करके रखते हैं और उसकी प्राचीनता पर गर्व महसूस करते हैं। इसके विपरीत हमारी सरकार और पुरातत्व विभाग प्राचीन निदर्शनों का संरक्षण तो दूर उनको नष्ट करने के प्रयास में सहयोगी अवश्य बन रहे हैं । उनमें प्राचीन निदर्शनों का संरक्षण करने की इच्छा शक्ति का अभाव स्पष्ट दिखाई देता है । एकांगी विचारधारा के पोषक इस

Loading...

Page Navigation
1 ... 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263 264 265 266 267 268 269 270 271 272 273 274 275 276 277 278 279 280 281 282 283 284 285 286 287 288 289 290 291 292 293 294 295 296 297 298 299 300 301 302 303 304 305 306 307 308 309 310 311 312 313 314 315 316 317 318 319 320 321 322 323 324