________________
१३४
जैनत्व जागरण.....
चन्द्रगुप्त का कर्म क्षेत्र व्रात्य भूमि मगध था जहाँ उसने एक बड़ा साम्राज्य स्थापित किया ।
चंद्रगुप्त की सैनिक शक्ति भारतीय प्राच्चभूमि के दक्षिण छोर तक फैल चुकी थी। इस प्रकार प्राच्यभूमि में प्रथम ऐतिहासिक साम्राज्य की स्थापना चंद्रगुप्त मौर्य द्वारा हुई।
Chandragupta Maurya was a powerful and glorious monarch of the Prachya people. This Prachya kingdom did not extend only upto the Indus river but much beyond, upto the Kaukasos region in the north and Arachosia and parts of Gedrosia in the far west. He had a very large military force, and vast financial resources. Chandragupta's rise to greatness is indeed a romance of history.
महान पराक्रमी चन्द्रगुप्त, जिसके जीवन का प्रारम्भ एक सैनिक के रुप में हुआ और जिसने एक बहुत बड़े साम्राज्य को धराशायी किया तथा जिसने स्वयं एक बहुत बड़े साम्राज्य का निर्माण किया; जिसका बाह्य जीवन बहुत ही व्यस्त और सख्त था; पर उसका अन्तर कुछ और था । जीवन के अन्तिम प्रहर में वह अन्तर्मुख हो गया । जिसने तलवार से भारत वर्ष की सीमा खींची थी, जो खून की नदी में तैरता था, जिसने जीवन में सभी सुख-ऐश्वर्य का भोग किया, कहा जाता है कि उसके राज्यकाल में मगध में घोर अकाल पड़ा- इसके बाद वह मैसूर की ओर चला गया, जहाँ उन्होंने सल्लेखना द्वारा शरीर का त्याग किया । चन्द्रगुप्त के विषय में Ancient India में लिखा है
Chandragupta in his last days, renounced the world and followed the Jaina migration leb by Bhadrabahu to place in Mysore known as Shravana Belgola, where some local inscriptions still perpetuate memory of Chandragupta and Bhadrabahu living together as saints. The hill where he lived is still known as Chandragiri, and a temple erected by him as Chandraguptabasti. Chandragupta, in the true Jaina