________________
जैनत्व जागरण.......
४९
feeling of Ahimsa was so manifest in them that they did not even wear shoes other than those made of the plant papyrus. They also made nude images of their God Horus.
रायबहादुर रमाप्रसाद चन्द (जैन विद्या) ने मिस्त्र से प्राप्त मूर्तियों और सिन्धु घाटी से प्राप्त मूर्तियों की तुलना करते हुए लिखा है । लैट एफ. डी. पी. १५९ में खुदी हुई आकृति की अवस्था इण्डस की मोहरों पर खड़े हुए देवताओं जैसी है | तत्कालीन इजिप्शियन शिल्पों में प्रकट प्राचीन राजवंशों में (III. IV.) दोनों तरफ लटकते हाथों वाली मूर्तियाँ थी । ये इजिप्ट और ग्रीक मूर्तियाँ उसी प्रकार के हावभाव बतलाती है । फिर भी इण्डस मुहरों पर की खड़ी आकृतियों में विशेषता के रूप में जो त्याग भावना दिखाई देती है उसका इनमें सम्पूर्ण अभाव है ।
जैन तीर्थंकरों के लांछन वृषभ, बैल, सुअर, गैंडा, बकरा आदि को मिस्त्र निवासी पवित्र तथा पूज्य मानते थे । ऐसा वर्णन वहाँ की साहित्यिक परम्परा में मिलता है । पशुओं की रक्षा करना महान् कर्त्तव्य माना जाता था ।
"More over what acts of Religious worship they performed toward Apis in Memphis, Mnevis in Heliopolus, the goat in Mendes, The crocodile in the lake of Moeriswhen any of them dye they are as much concerned as at the death of their own children and lay out in burrying of them as much as all their goods are worth and far more."
"The Egyptians not only paid during honours to the bull apis but to considering him the living image and representative of Osriris (Reshuf).'
बेबीलोन और सीरिया की संस्कृति में जैनधर्म
विश्व की अति प्राचीन संस्कृतियों में सुमेरीय संस्कृति उल्लेखनीय है । प्राग् ऐतिहासिक युग में सिन्धु सभ्यता एक ऐसी सभ्यता की कड़ी के रूप में थी जिसका एक छोर सुमेर में था । सिन्धु घाटी की सभ्यता जो श्रमण संस्कृति की ही थी उसका प्रभाव भी बेबीलोन संस्कृति पर था । A Royal Cemetry of Ur shows Precious stone metal which