________________
अनागर
८२४
६-अपने ललाटपर अपने हाथ के अंगुष्ठको अंकुशकी तरह रखकर वन्दना करना अंकुशित नामका छठा दोष है।
७-बैठकर बंदना करनेवाला यदि कच्छपके समान चेष्टा करे, अर्थात् बैटे २ ही कछुए की तरह धीरेसे रेंगनेकी क्रिया करे तो वह सातवां कच्छपरिङ्गित नामका दोष है।
मत्स्योद्वत स्थितिमत्स्योद्वर्तवत् त्वेकपार्श्वतः ।
मनोदुष्टं खेदकृतिश्र्वाद्युपरि चेतसि ॥ १.१॥ ८-जिस प्रकार मछली एक भागको ऊपर करके उछला करती है उसी प्रकार वंदना करनेवाला यदि एक भागको-कटिभागको ऊपर को निकालकर वन्दना करने के लिये स्थित हो तो उसको आठवां मत्स्योदर्न नामका दोष समझना चाहिये। ५-अपने मनमें गुरु-आचार्यादिके ऊपर आक्षेप करना-खिच होना मनोदुष्ट नामका दोष है ।
वेदिबद्धं स्तनोत्पीडो दोभ्यावा जानुबन्धनम् ।
भयं क्रिया सप्तभयाद्विभ्यत्ता बिभ्यतो गुरोः ॥ १.२॥ १०-अपनी छातीके स्तनमागोंका मर्दन करना दशवां वेदिकाबद्ध नामका दोष है। अथवा योगपट्टकी तरह दोनों भुजाओंके द्वारा अपने दोनों घुटनोंको बांध लेना यह भी वेदिका बद्ध नामका ही दोष है ।
११- इस लोकमय परलोकमय अकस्मात् भय मरणभय इत्यादि सात प्रकारकी भयके वशीभूत होकर आवश्यक क्रिया करना इसको ग्यारहवां भयनामका दोष समझना ।
१२- गुरु आचार्य आदि से डरते हुए आवश्यक कर्म करना विम्यत्ता [विम्यतः कर्म विम्यत्ता] नामका बारहवां दोष है।
भक्तो गणो मे भावीति वन्दारोऋद्धिगौरवम् ।
बध्याय