________________
विधान सभा ने समारोह की अध्यक्षता की। डा० हुकमचन्द भारिल्ल, पं० मिलापचन्द शास्त्री प्रादि के सारगर्भित प्रवचन हुये ।
सामूहिक स्नेह मिलन समारोह
समाज में छोटे-बड़े का भेद समाप्त हो, प्रत्येक बुद्धिशाली जीव समाज के उत्थान हेतु कुछ सोचे-विचारें एवं विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक प्रवृत्तियों को प्रगति हो, इस हेतु इस वर्ष विजयादशमी के शुभ दिन एक अनूठा नया कार्यक्रम सामूहिक स्नेह समारोह का श्री महावीर दिगम्बर जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में सभा के तत्वावधान में किया गया जिसमें समाज के लोगों ने एक स्थान पर बैठकर स्वयं द्वारा लाई हुई मिठाई रहित भोज्य सामग्री से सहभोज किया । इसी अवसर पर इन कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र महावीरजी शोध संस्थान, श्री दिगम्बर जैन मन्दिर लूणकरण जी पांड्या एवं बड़ा तेरहपंथियान तथा अन्य मन्दिरों में संग्रहित प्राचीन कलापूर्ण एवं दुर्लभ शास्त्रों, चित्रों एवं मानचित्रों की सामग्री से एक प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसका उद्घाटन पं० मिलापचन्द शास्त्री के कर कमलों द्वारा हुना । संयोजन श्री कैलाशचन्द सौगारणी ने किया । स्वर्णाक्षरों में बद्ध भक्तामर स्तोत्र इस प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण था ।
समाज के उत्थान हेतु आवश्यक विषयों पर विचार गोष्ठी का आयोजन श्री राजकुमार कला के संयोजकत्व में हुआ । जिसमें सर्वश्री केवलचन्द ठोलिया, प्रो० प्रवीणचन्द जैन, प्रवीणचन्द छाबड़ा, पूनमचन्द साह, नरेशकुमार सेठी, फूलचन्द जैन, विधायक, तेजकरण डंडिया आदि ने अलगअलग पहलुओं पर अपने विचार व्यक्त किये ।
विभिन्न शिक्षण संस्थानों एवं भजन मण्डलों द्वारा एकांकी, भजन, कवितायें व कव्वाली के सुन्दर एवं रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । भगवान् महावीर के 2500वें निर्वारण वर्ष के उपलक्ष्य में निर्मित एवं आल इण्डिया दिगम्बर जैन 'भगवान् महावीर 2500वां निर्वाण महोत्सव सोसाइटी के सौजन्य से प्राप्त 'भगवान् महावीर और उनकी परम्परा' नामक फिल्म का प्रदर्शन भी इस अवसर पर प्रथम बार जयपुर में किया गया ।
मुनिश्री 108 श्री श्रुतसागर जी महाराज के प्रवचन का भी जन समुदाय ने लाभ किया ।
2500वां निर्वाण महोत्सव समारोह-
कंधा मिलाकर पूर्ण
सभा ने विभिन्न संस्थानों द्वारा किये गये विभिन्न प्रयोजनों में कंधे से सहयोग प्रदान किया । जिसमें पावन जयन्ती एवं धर्मं चक्र के श्रागमन पर भव्य जुलूसों का आयोजन एवं राज्य के विश्वविद्यालयों, सार्वजनिक पुस्तकालयों हेतु सभा द्वारा प्रकाशित साहित्य की भेंट विशेष उल्लेखनीय है ।
निर्वाण महोत्सव समारोह समापन के अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक समारोह का श्रायोजन महावीर पार्क में श्री हीरा भाई एम. चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें विभिन्न शिक्षण
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org