________________
प्रदेश
उत्तर म
सरकार
*
Jain Education International
मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई कि अहिंसा-धर्म के महान प्रणेता भगवान महावीर का २५०० निर्वाण महोत्सव मनाये जाने के लिये महामहिम राज्यपाल महोदय की संरक्षता तथा माननीय मुख्य मंत्रीजी की अध्यक्षता में श्री महावीर निर्वाण समिति, उत्तर प्रदेश, का गठन किया गया है और निर्वाण महोत्सव के एक वर्षीय कार्यक्रमों की समाप्ति के उपलक्ष में दीपावली के अवसर पर राज्य समिति एक बृहद् स्मृतिग्रन्थ प्रकाशित करने जा रही है। यह एक शुभ प्रयास है और इसकी मैं सराहना करता हूँ ।
'भगवान महावीर स्मृति प्रभ्थ' की सफलता के लिये मैं शुभकामनाएं भेजता हूं ।
लखनऊ
दिनांक २१ अक्टूबर, १९७५
For Private & Personal Use Only
- वासुदेव सिंह अध्यक्ष- विधान सभा, उत्तर प्रदेश
मुझे यह जानकर बड़ी प्रसन्नता है कि श्री महावीर निर्वाण समिति, उत्तर प्रदेश, अहिंसा के महान प्रणेता भगवान महावीर के २५०० वें निर्वाण महोत्सव के समापन पर एक बृहद् 'भगवान महावीर स्मृति ग्रन्थ' का प्रकाशन कर रही है। भगवान महावीर का व्यक्तित्व हमारे देश की एक शाश्वत विभूति है । उनको करुणा प्राणी मात्र के लिए असीम थी । उनका लोकोपकारी संदेश जन-जन में फैले और सभी लोग उनके अहिंसा एवं शान्ति के मार्ग को अपनावें, यही मेरी कामना है ।
आपके इस गुरु-गम्भीर साहित्यिक प्रयास के लिये मेरा साधुवाद है।
लखनऊ
अक्टूबर १९, १९७५
- हेमवती नन्दन बहुगुणा मुख्यमन्त्री, उत्तर प्रदेश औ
www.jainelibrary.org