________________
३ बड़ी बहू बड़े भाग
यह १ वर्ष पहिले खतम हो चुकी थी पर गत वर्ष इसकी खूब मांग हुई इससे हमने दुवारा छपा दी है। गल्प क्या है एक जीता जागता समाजका नग्न चित्र है। जिसे पढ़कर वाल्यविवाहके समर्थकोंका सिर नीचा हो जाता है । न्यो० एक आना मात्र सै० ३)
वैराग्य-शतक इसमें आ० गुणविजयजीने चुने हुए उपदेशांको एकसाथ संग्रह करके मनुष्य मात्रका उपकार किया है। इसको पढ़कर तथा घराबर पढ़ते रहने से यह जीव संसारी झंझटोंसे छुट्टी पा सकता है, संसारकी अनित्यताका खासा दिग्दर्शन कराया गया है । न्यो० -) सै० ३)
पार्श्वनाथ पुराण
शास्त्राकार पुष्ट कागज बड़ाटाइप और सुन्दर छपाईके साथही जिल्द भी बंधा दी है। स्व. भूधरदासजीने इस महत्वपूर्ण ग्रंथको रचकर जैन सिद्धान्तके रहस्यको खूब ही स्पष्ट कर दिया है। प्रत्येक धर्म प्रेमी सज्जनको इसकी १ प्रति अवश्य ही मंगाकर देखनी चाहिये । न्यो० खुले पत्र १॥) सजिल्द २)