________________
( ७२ ) बूढा-नहीं भले की बात कही तैं बुरे की सारी ।।
जा घर अपने बैठ छोकरे अकल गई तेरी मारी ।। मैं तो शादी० ॥ १२ ॥ , हाय हाय बूढों के व्याह ने किया देश का नाश । तीस लाख भारत की विधवा भोग रही हैं त्रास ॥
मत शादी करे मत शादी करे ॥ १३ ॥ बूढा-फिर क्या भारत की रांडों का मैं हूं जिम्मेदार । - उन कमबख्तों के सिर कर पड़ी कर्म की मार ।।
मैं तो शादी करूं ॥ १४ ॥ रिफार्मर-नहीं कर्म की मार पड़ी है तुझ जैसों ने कीना
खुशी खुशी से शादी करके महापाप सिर लीना ॥
मत शादी करे मत शादी० ॥ १५ ॥ बूढा-बात कही तें सच्ची प्यारे अांख खुली अब मेरी । , मैं नहीं हरगिज़ ब्याह करूंगा, सुनी नसीहत तेरी ।। नहीं शादी करूं नहीं शादी करूं आज से लो मैं नियम करूं, नहीं शादी करूं नही शादी करूं ।
(वढे के ब्याह का ड्रामा) बुट्टा छोटीसी छोकरीको ब्याह लिये जाय । शेम शेम ॥ टेक गोदी खिलायगा, बेटी बनायगा। नन्हीसी बाला को व्याह लिये जाय, बूढा छोटीसी छोकरी० ॥ शेम शेम ॥१॥