________________
( ५७ ) ईश्वर से लोलीन करावे, यह इसकी तासीर ॥
चलो भंगिया पियें चला भयिा पियें ॥ ११। विरोधी-(शेर) है नहीं यह भंग, कातिल अक्ल को तलवार है
करती है यह बेहोश, जानो यह मुरदार है ॥ । खौफ जिनको है नरक का, वो इसे छूते नहीं। , वात सच मानो पियारे, यह नरक का द्वार है ॥ (चलत) यह सब सच्ची बातें भाइयो, भंग नरक डा।
अांखें खोल जगत में देखो, लाखों काम विगारे॥ पीनेवाला-सुनकर यह उपदेश तुम्हारा, मुझे हुश्रा आनंद।
लो में छोड़ी भंग आज से, ईश्वर की सौगन्द ॥
मत भंगिया पियो, मत भंगिया पियो० ॥ १२ ॥ विरोधी-भला किया यह काम आपने, दई भंग जो छोड़।
और भी सबसे नियम करात्रो, कुंडी सोटा तोड़॥ मत भंगिया पियो, मत भंगिया पियो० ॥ पीनेवाला-कंडी तोडं सोटा तोड़ , भंग सड़क पर डारूं ।
कोई मत पीना भंग भाइयो, बारम्बार पुकारूं ॥ मत भंगिया पियो मत भंगिया पियो० ॥ १३ ॥