________________
उत्तर खण्ड | ७५
कुमार भी ऐसे दृष्टान्त प्रस्तुत करते गये जिनसे वे अपने पक्ष का औचित्य सिद्ध करते रहे। मिलन की यह रात्रि इन पति-पलियो के लिए मानसिक संघर्ष की रात्रि हो गयी थी। दोनो पक्ष अपनेअपने मत का औचित्य सिद्ध करने के लिए प्रवलतर प्रयत्न करते रहे और विपरीत पक्ष को अपने से सहमत करने के लिए, अपने प्रयत्न मे विजय प्राप्त करने के लिए पूर्ण शक्ति के साथ सचेष्ट रहे । यह रात्रि शक्ति परीक्षण की रात्रि हो गयी थी।