________________
परिशिष्टः | २१६
दीक्षा-वीर निर्वाण सवत् १ मे आर्य सुधर्मा द्वारा आचार्य पद-ईसा से ५०७ वर्ष पूर्व वीर निर्वाण
सवत् २० मे। सम्पूर्ण आयु-८० वर्ष गृहस्थ पर्याय-१६ वर्ष साधु पर्याय -६४ वर्ष (४४ वर्ष तक आचार्य रहे) केवल ज्ञान की प्राप्ति-वीर निर्वाण सवत् २० मे ।
निर्वाण-ईसा पूर्व ४६३ मे आर्य जम्बू ने ८० वर्ष की आयु पूर्ण कर वीर नि० स० ६४ मे निर्वाण पद प्राप्त किया।