________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
प्रवचन-३७
___१५४ शादी की निष्फलता के कारण :
सभा में से : यह फल आजकल हम लोगों को कम मिलता है। घर के बहुत से काम नौकर से करवाये जाते हैं!
महाराजश्री : आप लोगों की तो कैसी दुर्दशा हो गई है? इसमें भी जो श्रीमंत हैं उनको तो संभवतः पत्नी का बनाया हुआ भोजन भी किस्मत से ही मिलता होगा! रसोइया ही रसोई बनाता है और शायद वह ही सेठ साहब को परोसता होगा? सेठानी रेडियो सुनती रहेगी या तो अखबार पढ़ती रहेगी अथवा किसी सहेली के वहाँ बैठी होगी। घर का कोई काम शायद ही वह करेगी! इसका परिणाम आप देखते हैं न? मोटा शरीर, 'डबल डेकर बोडी'
और दवाइयाँ! फालतू खर्च और दुराचरण! मध्यम स्थिति के परिवारों में और गरीब परिवार में तो फिर भी घर की महिलाएँ घर का काम स्वयं करती हैं। बम्बई जैसे नगरों में मध्यम स्थिति के परिवारों में भी नौकरों का राज्य आ गया है। श्रीमंत परिवारों का अन्धानुकरण चल पड़ा है! __ ऐसी परिस्थिति का निर्माण क्यों हुआ? पहली गलती तो आपकी पसन्दगी में हुई है! दूसरी गलती आपका धन का पागलपन है और तीसरी गलती है धर्माराधना के लक्ष्य का अभाव |
जिस प्रकार इस 'धर्मबिन्दु' ग्रन्थ में पत्नी की पसन्दगी का मार्ग बताया है उस प्रकार की पसन्दगी की पत्नी हो और सुशील सन्तान हो तो परिवार में व्यवहारशुद्धि बनी रहेगी। गृहस्थोचित आचारों में शुद्धि बनी रहेगी। व्यवहारशुद्धि गृहस्थ जीवन में महत्त्व की बात होती है। हमारे साधुजीवन में भी व्यवहारशुद्धि महत्त्वपूर्ण बताई गई है न! जब तक व्यवहारदशा में अपन हैं तब तक अपने उचित कर्तव्यों के पालन में तत्परता होनी ही चाहिए। गृहस्थ जीवन में परस्पर के व्यवहारों का पालन बहुधा स्त्री कर सकती है! पुरुष को उतना समय भी नहीं मिल सकता। स्त्री में व्यवहार-कुशलता हो तो वह अपने घर की शान बढ़ाती है, इज्जत बढ़ाती है। स्नेही-सगे-संबंधी के साथ संसार में संबंध रखने पड़ते हैं। संबंधों को बनाये रखने के लिए एक-दूसरे के कुछ कार्य करने के होते हैं। घर की स्त्री का ख्याल होता है कि किसके साथ कब, कितना और कौन-सा काम करना है! पति की अनुपस्थिति में भी वह व्यवहारों को निपटाती रहती है। घर में ऐसी व्यवहारदक्ष पत्नी हो तो व्यवहारशुद्धि बनी रहती है, यह भी शादी का एक लाभ है न? हालाँकि वर्तमानकालीन ध्वस्त पारिवारिक व्यवस्था में व्यवहारशुद्धि नहीं रही है। प्रमाद और विलास ने
For Private And Personal Use Only