________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
प्रवचन-४०
१९५ उसके हृदय में कोई दुर्भावना या विकार-विवशता! एक दिन उस महिला ने इससे शारीरिक संबंध करने की बात कर दी और यह सावधान हो गया....इसने स्पष्ट शब्दों में इनकार कर दिया, बात वहाँ समाप्त हो गई....परन्तु अब आफिस में उस महिला के साथ सर्विस करना एक भयस्थान बन गया....इसी वजह से उसके मन में उदासी और मुंह पर गंभीरता छायी हुई है...। वह कोई भी गलत काम करना नहीं चाहता....। आत्मा का अधःपतन हो और दुनिया में बदनामी हो वैसा गलत कार्य करने को वह जरा भी तैयार नहीं है। __ मित्र की यह बात सुनकर यदि आप प्रसन्न होते हो, उसकी शील-दृढ़ता और सदाचारप्रियता देखकर उसको हार्दिक अभिनन्दन देते हो तो समझना कि आप शिष्टता के प्रशंसक हो। संभव है कि आप इतनी शील-दृढता न भी रख सकते हो, आपकी इस विषय में कमजोरी हो, फिर भी आप अपने मित्र की शीलदृढ़ता के प्रशंसक बन सकते हो। आदर्श की प्रशंसा में आदर्श की प्रतिष्ठा :
'परस्त्री के प्रति रागदृष्टि से नहीं देखना चाहिए, परस्त्रीगमन तो प्राण जाने पर भी नहीं करना चाहिए, यह आदर्श होता है शिष्ट पुरुषों का | चूंकि उनको कोई विशिष्ट ज्ञानी पुरुष से यह शिक्षा मिली हुई होती है। संयमी....और ज्ञानी पुरुष के अलावा ऐसी शिक्षा कौन देता है? ऐसी शिक्षा को पाकर उसका समुचित पालन, शिष्ट पुरुष के अलावा दूसरा व्यक्ति कर भी नहीं सकता। दृढ़ मनोबल के अलावा मनुष्य में शिष्टता आ नहीं सकती, आ भी गई, तो टिक नहीं सकती।
आत्मा का अधःपतन न हो और समाज में बुराई न हो-इस बात की सावधानी रखने वालों की आप प्रशंसा कर सकोगे? उसके सामने ही प्रशंसा करो, ऐसा आग्रह नहीं है, आप अपने मित्रों के पास, अपने परिवार के पास प्रशंसा कर सकते हो । प्रशंसा करने से, जिस आचरण की आप प्रशंसा करोगे उस आचरण की प्रतिष्ठा बढ़ती है। जिस आचरण की प्रतिष्ठा स्थापित होती है उस आचरण के प्रति जनता आकर्षित होती है। ___ आदर्शों के फैलाव में आदर्श की प्रशंसा महत्वपूर्ण काम करती है। जिस आचरण की प्रतिष्ठा स्थापित होती है, प्रशंसा होती है लोगों में, उस आचरण की चाह बढ़ती है। एक व्यक्ति निन्दित, गर्हित, अनुचित कार्य नहीं करता है, प्रलोभनों को ठुकरा के अपने सन्मार्ग पर दृढ़ता से चलता रहता है, यह असाधारण बात है। उसकी प्रशंसा करनी ही चाहिए | संघ-समाज में कोई भी
For Private And Personal Use Only