________________
अनेकान्त 67/2, अप्रैल-जून 2014
श्रद्धांजलि : श्रीमती दर्शनमाला जैन
दिल्ली जैन समाज के अध्यक्ष एवं लोकप्रिय समाजसेवी श्री चक्रेश जैन की मातेश्वरी श्रीमती दर्शनमाला जैन का निधन १७ दिसम्बर, २०१३ को ९० वर्ष की उम्र में पूर्ण चैतन्य अवस्था में हो गया। अंतिम क्षणों तक आपकी भावना जिनेन्द्र प्रभू के दर्शन की होती रही।
89
श्रीमती दर्शनमाला जी दरियागंज नई
दिल्ली की एक धर्मपरायण सेवाभावी, मुनिभक्त व मिलनसार महिलारत्न थीं। आपका वीर सेवा मंदिर के लिए सदैव सहयोग रहा है और श्री चक्रेश जैन, वीर सेवा मंदिर के कार्यकारिणी सदस्य के रूप में इस शोध संस्थान को समर्पितभाव से सहयोग देते हैं।
आपकी श्रद्धांजलि सभा में श्वेतपिच्छाचार्य श्री विद्यानंद जी, ऐलाचार्य प्रज्ञसागर जी, आचार्य शिवमुनिजी के सांत्वना व आशीर्वाद संदेश पढ़े गये । शताधिक संस्थाओं, परिषदों, विद्यालयों आदि से शोक संदेश पत्र आये। विभिन्न वक्ताओं में प्रमुख दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित, भा.ज.पा. अध्यक्ष विजय गोयल, पूज्य लोकेश मुनिजी, वीर सेवा मंदिर के निदेशक निहालचंद जैन, विधायक प्रह्लाद सिंह साहनी, विजेन्द्र गुप्ता, स्वदेश भूषण जैन (पंजाब केसरी), पंकज जैन आदि ने श्रीमती जैन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा करते हुए कहा कि आपने परिवारजनों को धार्मिक सुसंस्कार दिये ।
वीर सेवा मंदिर एवं पदाधिकारीगण, मातुश्री के देहावसान पर हार्दिक शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की अक्षय सुखशान्ति व सद्गति के लिए वीर प्रभु से प्रार्थना करते हैं।