________________
94
अनेकान्त 67/3 जुलाई-सितम्बर 2014
डॉ० सुरेशचन्द्र जैन : श्रद्धांजलि
जैनदर्शन के मनीषी विद्वान डॉ. सुरेशचन्द्र जैन (दिलशाद गार्डेन, नई दिल्ली) का १५ मार्च, २०१४ को एक लम्बी बीमारी के बाद देवलोक गमन हो गया है। मूलतः आप कोतमा (म०प्र०) के निवासी थे । दि० जैन बालाश्रम - दरियागंज, से प्रकाशित 'जैन प्रचारक' मासिक के आप विगत १५-२० वर्ष से संपादक रहकर जैन साहित्य के अभिवर्द्धन में योगदान देते रहे। इसके पूर्व आप स्याद्वाद संस्कृत महाविद्यालय वाराणसी (उ०प्र०) में दर्शन विभागाध्यक्ष एवं दि० जैन गुरुकुल हस्तिनापुर में प्रधानाचार्य रहे ।
वीर सेवा मंदिर (जैनदर्शन शोध संस्थान) से भी संबद्ध रहकर कुछ समय तक आपने निदेशक के रूप में अपनी महती सेवाएँ दीं। आपको “आचार्य ज्ञानसागर पुरस्कार" से भी सम्मानित किया गया था जो आपकी विद्वत्ता एवं जैनधर्म की अनन्य सेवा का प्रतीक था। वीर सेवा मंदिर के पदाधिकारीगण व परिवार आपके देहावसान पर हार्दिक शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति व सद्गति के लिए प्रार्थना करता है।
महामंत्री वीर सेवा मंदिर, नई दिल्ली