________________ 124] [निशीयसूत्र उत्तर-नहीं, किसी अनाचार का अनेक बार सेवन करने पर, ज्यादा लम्बे समय तक दोष सेवन करने पर, लोकापवाद होने पर अथवा तपस्या करने की शक्ति न होने पर छेद प्रायश्चित्त दिया जाता है। यह परिहार तप से भिन्न प्रकार का प्रायश्चित्त है / छेद प्रायश्चित्त जघन्य एक दिन का, उत्कृष्ट छह मास का दिया जा सकता है। इससे ज्यादा प्रायश्चित्त आवश्यक होने पर पाठवाँ "मूल" (नई दीक्षा का) प्रायश्चित्त दिया जाता है। किन्तु केवल तप, परिहार तप या दीक्षाछेद का प्रायश्चित्त छह मास से अधिक देने का विधान नहीं है / प्रश्न-क्या वर्तमान में किसी को इस विधि से प्रायश्चित्त दिया जाता है ? उत्तर-विशिष्ट संहनन आदि के अभाव के कारण वर्तमान में साधारण तप का प्रायश्चित्त दिया जाता है और उसके आगे छेद और मूल (नई दीक्षा) प्रायश्चित्त भी दिया जाता है किन्तु उक्त परिहार तप का प्रायश्चित्त नहीं दिया जाता है। वीर निर्वाण के बाद सैकड़ों वर्षों तक परिहार तप प्रायश्चित्त दिया जाता रहा / छेद सूत्रों के मूल पाठ में अनेक जगह पारिहारिक साधु सम्बन्धी अनेक विधान हैं तथा भाष्य ग्रन्थों में भी विस्तृत वर्णन मिलता है। पारिहारिक व अपारिहारिक का कदाचित् एक साथ गोचरी निकलने का योग बन जाय तो एक को रुक कर दूसरे को अलग हो जाना चाहिए। सूत्र में अपारिहारिक के लिए प्रायश्चित्त कहा गया है। पारिहारिक भी यदि ऐसा करे तो उसे भी प्रायश्चित्त आता है, यह भी समझ लेना चाहिए / चतुर्थ उद्देशक का सारांशसूत्र 1 राजा को वश में करना। सूत्र 2 राजा के रक्षक को वश में करना / सूत्र 3 नगररक्षक को वश में करना / सूत्र 4 निगमरक्षक को वश में करना। सूत्र 5 सर्वरक्षक को वश में करना / सूत्र 6-10 राजा आदि के गुणग्राम करना / सूत्र 11-15 राजा अादि को अपनी ओर आकर्षित करना / सूत्र 16 ग्रामरक्षक को आकर्षित करना। सूत्र 17 देशरक्षक को आकर्षित करना / सूत्र 18 सीमारक्षक को आकर्षित करना / सूत्र 19 राज्य रक्षक को आकर्षित करना। सूत्र 20 सर्वरक्षक को आकर्षित करना / सूत्र 21-25 ग्रामरक्षक आदि के गुणग्राम करना / सूत्र 26-30 ग्रामरक्षक आदि को अपनी ओर आकर्षित करना / सूत्र 31 सचित्त धान्य का आहार करना / Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org