________________
आदर्श-जीवन ।
स्टेशन पर पहुँचकर आपने अहमदाबादका टिकिट लिया। दिनभर प्रासुक पानी न मिलनेसे जी बड़ा बेचैन रहा। जीवनमें आजका दिन सबसे पहला था कि, आपको परिसहका अनुभवजन्य ज्ञान हुआ; आजतक साधुओंके परिसह सहनकी केवल बातें पढ़ा और सुना करते थे; आज आपको विदित हुआ कि, परिसह कैसे सहा जाता है और मनको अधिकारमें रखनेके लिए कितनी कठिनताका सामना करना पड़ता है। - ... शामको अहमदाबाद पहुँचे । प्यास बुझानेके लिए आप सीधे सेठ भूराभाईके घर पहुँचे । इनका घर आपने पहली बार
आये थे तब देख रक्खा था । इनके घर हमेशा प्रासुक पानी रहा करता था और उस दिन तो खास अष्टमी थी। जाते ही पानी मिल गया । पानी पी कर मन शान्त हुआ । वहाँ कुछ. क्षण बातचीत कर आप मुनि महाराजके पास गये ।
स्वर्गीय १००८ श्री आत्मारामजी महाराज अपनी शिष्यमंडली सहित प्रतिक्रमण करनेकी तैयारी कर रहे थे। आपने जाकर वंदना की। महाराज बोले:-" ले * भाई छगन आ गया । वैराग्यमें पूरा रंग गया है। धर्मकी इसके कारण बहुत
* मुनि श्रीहर्षविजयजी महाराजको सब साधु भाईजी महाराज कहा करते थे; इस लिए सूरिजी महाराज भी आपको कई बार भाई ही कहा करते थे।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org