Book Title: Vijyanandsuri Swargarohan Shatabdi Granth
Author(s): Navinchandra Vijaymuni, Ramanlal C Shah, Shripal Jain
Publisher: Vijayanand Suri Sahitya Prakashan Foundation Pavagadh
View full book text
________________
declared the ethics and Philosophy of his people.'
विश्व धर्म परिषद् के बाद अमेरिकन वासियों के अति आग्रह एवं उनकी तत्व जिज्ञासा की पूर्ति के लिए वीरचंद गांधी लगभग दो वर्ष तक अमेरिका में रहे और वहां पर उन्होंने अमेरिका के मुख्य-मुख्य नगरों में जैन धर्म विषयक अनेक प्रवचन कर लोगों को बहुत प्रभावित किया।
अमेरिका के एक समाचार पत्र ने उनका परिचय इस प्रकार दिया -
'Mr. V.R. Gandhi, B.A. of the University of Bombay, India, is a brilliant lawyer of Unusual attainments and is master of Fourteen languages including English. He is the Honorary Secretary of the Jain Association of India, and enjoys the distinction of being the only gentleman from India. He is a man of Strong personality, Filled with enthusiasm, sincere and earnest in purpose, a man of unflinching moral courage and the Soul of Honour........ he will answer all questions ofter the lecture that any one from the audience may choose to ask. There cannot be much said in praise of this grand and noble man who daily lives up to the principles of purity which he advocates.'
चिकागो परिषद् के बाद वीरचंद गांधी ने steinway Hall में अपना प्रवचन दिया था। लोगों के आग्रह से गांधी ने Masonic Temple नामक Building की १३ वीं मंजिल पर अपनी Office स्थापित की।
मेनीस्टी शहर में 'युनीटेरियन पंथ के क्रिश्चीयन लोगों का सम्मेलन था, वहां पर वीरचंद गांधी ने 'Occultism in India' विषय पर भाषण किया था। ओशकोश शहर में कोंग्रेगेशनल पंथ के क्रिश्चियन पादरी रेवरंड मी. स्मीथ के आग्रह से वीरचंद गांधी ने 'हिन्दुस्तान
का प्राचीन धर्म' विषय पर भाषण दिया था। इस प्रकार रेसीन, ओकपार्क, एवंस्टन, एंगलवुड, रेवीड्ज, चार्लोट, बोस्टन, वाशिंगटन, क्लीवलेड, डीट्रोइट, रोचेस्टर, ग्रांडरेपीड्ज आदि अनेक शहरों में विविध विषयों पर भाषण किए थे।
उनके भाषणों से प्रभावित होकर अनेक विद्वानों ने तत्कालीन पत्रों में अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की थींविश्व धर्म परिषद्
३३३
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org