Book Title: Vijyanandsuri Swargarohan Shatabdi Granth
Author(s): Navinchandra Vijaymuni, Ramanlal C Shah, Shripal Jain
Publisher: Vijayanand Suri Sahitya Prakashan Foundation Pavagadh
View full book text
________________
४४६
पार्थ समान, महाप्रण विजयी गुरुदेव
आत्मरूप निर्झर के प्रवाहक, आतमराम गुरु । याद आपकी कैसे भुलादें, हे अभिराम गुरु ॥
ये थे तुम हमें तारने, भूले जग का पथ सँवारने । सत्रह साधु ले आगे बढ़ गये, रुके न कदम गुरु ॥
प्राणों की परवाह नहीं की, गोचरी की भी चाह नहीं की । पथ के मध्य में लिया नहीं, क्षणभर विश्राम गुरु ॥
Jain Education International
सूरज बन कर चमक उठे तुम, क्रान्ति- अग्नि बन दमक उठे तुम । जल, थल, पवन में गूँज उठा, तेरा पैगाम गुरु ॥
अनथक योद्धा हे रण विजयी ! पार्थ समान महा प्रण विजयी ! गुजरांवाला इस यात्रा का, अन्तिम धाम गुरु ॥
नव निर्माण के नायक गुरुवर शास्त्र ज्ञान- उन्नायक गुरुवर ! । कालजयी हो राम नाम सम, कोटि प्रणाम गुरु ||
प्रो. राम जैन
श्री विजयानंद सूरि स्वर्गारोहण शताब्दी ग्रंथ
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org