________________
स्वामी समन्तभद्र ।
इसके सिवाय चन्नरायपट्टण ताल्लुकेके कनड़ी शिलालेख नं० १४९ में, जो शक सं० १०४७ का लिखा हुआ है, समन्तभद्रकी बाबत यह उल्लेख मिलता है कि वे 'श्रुतकेवलि - संतानको उन्नत करनेवाले और • समस्त विद्याओंके निधि थे ।' यथा
४६
-
श्रुतकेवलिगलु पलवरुम् अतीतर आद् इम्बलिके तत्सन्तानो – ।
नतियं समन्तभद्र
व्रतिपर चलेन्दरु समस्तविद्यानिधिगल ||
और बेलूर ताल्लुकेके शिलालेख नं० १७ में भी, जो रामानुजाचार्य मंदिर के अहाते के अन्दर सौम्य नायकी- मंदिरकी छतके एक पत्थर " पर उत्कीर्ण है और जिसमें उसके उत्तीर्ण होनेका समय शक सं० १०५९ दिया है, ऐसा उल्लेख पाया जाता है कि श्रुतकेवलियों तथा और भी कुछ आचार्योंके बाद समन्तभद्रस्वामी श्रीवर्द्धमानस्वामी के तीर्थकी - जैनमार्ग की — सहस्रगुणी वृद्धि करते हुए उदयको प्राप्त
---
हुए । यथा
श्रीवर्द्धमानस्वामिगल तीर्थदोलु केवलिगल ऋद्धिप्राप्त रूं श्रुतिकेवलिगलं परं सिद्धसाध्यर् आगे तैत्.......त्यमं सहस्रगुणं माडि समन्तभद्र- स्वामिगल सन्दर्... |
इन दोनों उल्लेखोंसे भी यही पाया जाता है कि स्वामी समन्तभद्र इस कलिकालमें जैनमार्गकी— स्याद्वादशासनकी— असाधारण उन्नति
Jain Education International
१, २ देखो ' एपिग्रेफिया कर्णाटिका' जिल्द पाँचवीं ( E. C., V. ) ३ इस अंशका लेविस राइसकृत अंग्रेजी अनुवाद इस प्रकार है- Increasing that doctrine a thousand fold Samantabhadra swami arose.
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org