________________
दोग्गञ्चाम्मि वि सोक्खाई ताण विहवे वि होन्ति दुक्खाई। कव्व-परमत्थ-रसिआइ जाण जाअन्ति हिअआई॥
जिनके हृदय-काव्य तत्त्व के रसिक होते हैं, उन व्यक्तियों के लिए निर्धनता में भी कई प्रकार के सुख होते हैं तथा वैभव में भी कई प्रकार के दुःख होते हैं।
____~~गउडवहो (६४) बहुओ सामण्ण-मइत्तणेण ताणं परिग्गहे लोओ।
कामं गआ पसिद्धि सामण्ण-कई अओच्चेअ॥
अत्यधिक लोग सामान्य मतित्व के कारण सामान्य कवियों के सम्मान में प्रशन्नतापूर्वक तत्पर रहते हैं । इसीलिए सामान्य कवि प्रसिद्धि को प्राप्त हुए ।
-गउडवहो (७५) कह कह वि रएइ पयं मग्गं पुलएइ छेयमारुहइ ।
चारो व्व कई अत्थं घेत्तूणं कह वि निव्वहइ ॥ जिस प्रकार चोर सावधानी से पैर रखता है, भयवश इधर-उधर मार्ग देखता है, भित्ति-छिद्र अर्थात सेंध पर चढ़ता है और किसी भी प्रकार कठिनाई से द्रव्य ले जाता है, वैसे ही कवि सावधानी से पद-रचना करता है, वैदर्भी आदि सुकुमार तथा कठोर शैलियों का चिन्तन करता है, छेकानुप्रास की योजना करता है एवं अर्थ को लेकर कठिनाई से उसका निर्वाह करता है।
-~-वजालग्ग (३/४)
कषाय
तं नियमा मुत्तव्वं, जत्तो उपज्जए कसायग्गी ।
तं वत्थु धारिज्जा, जेणोवसमो कसायाणं ॥ जिससे कषाय-रूप अग्नि प्रदीप्त होती है उस काम को निश्चित छोड़ देना चाहिये और जिनसे कषाय दमन होती है, उन्हें धारण करना चाहिये ।
-गुणानुरागकुलक (११)
[ ८१
___Jain Education International 2010_03
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org