________________
ज्ञान, ध्यान ओर तपोबल से इन्द्रिय विषयों और कषायों को बलपूर्वक रोकना चाहिए, जैसे कि लगाम के द्वारा घोड़ों को बलपूर्वक रोका जाता है ।
-मरण समाधि ( ६२१) समे य जे सव्वपाणभूतेसु से हु समणे। जो समस्त प्राणियों के समभाव रखता है वस्तुतः वही श्रमण है।
-प्रश्नव्याकरण सूत्र ( १/३ ) उवसमसारं खु सामण्णं । श्रमणत्व का सार है-उपशम !
-वृहत्कल्पभाष्य ( १/३५) 'आहारमिच्छे मियमेसणिज, सहायमिच्छे निउणत्थबुद्धिं । नियमिच्छेन्ज विवेग जोग्गं, समाहिकामे समणे तवस्सी॥
समाधि की इच्छा रखने वाले तपस्वी श्रमण परिमित और शुद्ध, संयम'पोषक आहार ग्रहण करे, प्रवीण-बुद्धि के तत्व-ज्ञानी साथी की खोज करे और ध्यान करने योग्य एकान्त स्थान में निवास करें ।
-उत्तराध्ययन (३२/४ ) बिलमिव पण्णगभूएणं अप्पाणेणं तमाहारं आहारेइ । जिस प्रकार सांप बिल में प्रवेश करता, उसी प्रकार आहार को ग्रहण करना चाहिये।
-अन्तकृद्दशाङ्ग ( ६/१४) झाणाभयणं मुक्ख जइ धम्म। ध्यान और अध्ययन करना साधुओं का मुख्य धर्म है ।
--रयणसार (११) रक्खिज्ज कोहं विणएज्ज माणं ।
मायं न सेवे परहेज्ज लोहं॥ साधक अपने को क्रोध से बचाए, अहंकार को दूर करे, माया का सेवन न करे और लोभ को त्याग दे ।
--उत्तराध्ययन (४/१२) २५४ ]
___Jain Education International 2010_03
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org