________________
अट्ट रुई धम्म सुक्कं झाणाइ तत्थ अंताई।
निव्वाण साहणाई भवकारण मरुद्दाई। आत, रौद्र, धर्म और शुक्ल-इन चार ध्यानों में अन्तिम दो निर्वाण में सहायक है, और प्रथम दो आतं, रौद्र भव के कारण हैं।
-~ध्यानशतक (५)
नमस्कार-मन्त्र'
जिणसासणस्स सारो, चउदस पुव्वाण जो समुद्धारो।
जस्स मणे णमुक्कारो, संसारो तस्स किं कुणइ ॥ पंच परमेष्ठी नमस्कार जिन शासन का सार है, चौदह पूर्वो का समुद्धार है, वह नमस्कार जिसके मन में है, उसका संसार क्या कर सकता है ।
-कामघट-कथानक (१५३) एसो मंगलनिलओ, भवविलओ सव्व सान्तिजणओ य । नवकार परममंतो, बितिअमत्तो सुहं देइ ॥
महाप्रभाविक नमस्कार परम मंत्र है, मंगल का घर है, संसार से मुक्त करानेवाला है और सभी सुख-शान्ति करनेवाला है तथा स्मरण-मात्र से सुख देता है।
-कामघट-कथानक (१५४) अप्पुवो कप्पतरु, एसो चिन्तामणी अपुब्बो अ।
जो झायइ सयकालं, सो पावइ सिव सुहं विउलं। १-नमस्कार-मन्त्र इस प्रकार है
णमो अरिहंताणं, णमो सिद्धाणं । णमो आयरियाणं, णमो उवज्झायाणं । णमो लोए सव्व साहूणं। एसो पंच णमोक्कारो, सव्व पाचप्पणासणो । मंगलाणं च सव्वेसिं, पढम हवइ मंगलं ।
[ १५६
Jain Education International 2010_03
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org