________________
शील ही उत्तम धन है, शील ही परम मंगल रूप है, शील ही दुःख दारिद्र यः हर्ता है और शील ही सकल सुखों का धाम है ।।
-शीलकुलकम् (२) सीलं धम्म निहाणं, सीलं पावाणखंडणं भणियं ।
सीलं जंण जतूए, अकित्तिमं मंडणं परमं ॥ शील धर्म-निधान है, शील पाप खण्डनकारी है, शील जगत में मनुष्य का अकृत्रिम शृंगार है।
-शीलकुलकम् (३) नरयदुवार निरु भण-कवाडसंपुडसहोअरच्छायं ।
सुरलोअधवल मंदिर-आरुहणे पवरनिस्सेणि ॥ शील नरक-द्वार को वन्द करने में कवाड़ जोड़ की तरह जबरदस्त है और देवलोक के उज्ज्वल विमानों पर आरूढ़ होने के लिए उत्तम निसैनी के समान है।
-शीलकुलकम् (४) सव्वेसि पि वयाणं भग्गाणं अस्थि कोइ पडिआरे ।
पक्कछ उस्स व कन्ना, ना होइ सीलं पुणो भग्गं ॥ अन्य सब व्रत भंग होने पर उनका कोई न कोई उपाय हो सकता है, किन्तु पके हुए घट की टूटी हुई ठीकरी को पुनः जोड़ने के समान भञ्जित शील को पुनः जीवन से जोड़ना दुःशक्य है।
-शीलकुलकम् (१८) सीलेण विणा विसया, णाणंविणासंति । शील के बिना इन्द्रियों के विषय ज्ञान को नष्ट कर देते हैं ।
--शीलपाहुड़ (२) जीवदयादम सच्चं अचोरियं बंभचेरसंतोसे।
सम्मइंसण णाणं तओ य सीलस्स परिवारो॥ जीव दया, इन्द्रिय-दमन, सत्य, अचौर्य, ब्रह्मचर्य, सम्यग् दर्शन, ज्ञान, तप-ये सभी शील के परिवार है।
. -शीलपाहुड़ (१६) २५० )
Jain Education International 2010_03
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org