________________
कपूर
२१११
कपूर
बेंजोइक एसिड, कैम्फर और प्राइल आफ एनिसाई को १८ फ्लुड पाउंस सुरासार में विलीन कर उसमें टिंकचर श्राफ प्रोपियम् और इतना सुरासार सम्मिलित करें कि कुल द्रव्यमान एक पाइंट हो जाय । यदि आवश्यक हो, तो इसे छान (फिल्टर कर)ले।
शक्ति-इसके एक फ्लुइड ग्राउंस में २ ग्रेन या एक फ्लुड ड्राम से ग्रेन अफीम वा - ग्रेन मार्फीन होता है।
oniatum-ले। अमोलिएटेड लिनिमेंट श्राफ कैम्फर Ammoniated Liniment of Camphor or Livt Camphor Co.-अं०। कर्पूरामोनियाभ्यंग-हिं० । तमरीन काफूरी अमोनियाई, मुरव्विख काफूरी अमोनियाई -उ० । शक्ति-इसके ८ भाग में १ भाग कपूर होता है । वि० दे० "अमोनिया"। (४) स्पिरिटस कैम्फोरी Spiritus Camphore, टिंक्चर कैम्फोरी Tr Camphore-ले० । स्पिरिट श्राफ कैम्फर Spirit of Camphor-अं० । रूह कपूर । रूह काफूर ।
निमोण-क्रम-कैम्फर १ अाउंस, ( सुरासार १००/-) आवश्यकतानुसार । कपूर को इतने सुरा सार में विलीन करें कि प्रस्तुत स्पिरिट का द्रव्यमान पूर्ण १० फ्लुइड ग्राउंस हो जाय । शक्तिइसके १० भाग में १ भाग कपूर होता है। मात्रा-५ से ३० बूंद (०.३ से २ घन शतांश. मीटर ) इमन्शन में मिलाकर ।
(५) टिकच्युरा कैम्फोरी कंपोजिटा Tinctura Campboroe Composita टिक्च्युरा शोपियाई कैम्फोरेटा Tinctura opii Camphorata-ले। कंपाउंड टिंकचर श्राफ कैम्फर Compound Tincture of Camphor, fcoeptatie Sto Tr Cam phor Co. पैरेगोरिक Paregoric, पैरे गोरिक एलिक्सिर Paregoric Elixirअं० । मिश्र क'रासव, क'राहि फेनासव-हिं० । सबग़हे काफूर मुरक्कब, तअफ्रीन काफूर मुरकब, तक्रीन श्रफयून कातरी, अक्सीर मुसकिन
__ मात्रा-से १ फ्लुइड ड्राम=३० से ६० बूंद (२ से ४ धन शतांशमीटर) जिसमें से 1 ग्रेन अफीम होता है।
प्रभाव-निद्राजनक ( Narcotic) और कफ निःसारक ।
अनधिकृत योग (Not Official Preparations)
(१) एसिडम् कैम्फोरिकम् ( Aciduin Camphoricum) अर्थात् कर्पूराम्ल, कपूर सार, तेज़ाब काफूर, जौहर काफूर। यह एक श्वेत स्फटिकीय चूर्ण है जो जल में अल्पविलेय होता है । क्षयगत ( Pinthisical ) रात्रिस्वेद एवं वस्ति-प्रदाह ( Vesicle Catarrh) में इसका व्यवहार होता है।
मात्रा-८ से ३० ग्रेन वा ०.५ से २ ग्राम कीचट में डालकर।
(२) कैम्फर बाल Camphor Ball अर्थात् करीय कंदुक ।
विधि-कैम्फर ( कपूर) २ भाग, सफेद मोम ५ भाग, स्परमेसेटी (हेलमत्स्य शिरोवसा) ३ भाग, वादाम तेल ३ भाग, टिंक्चर आफ टोल
भाग, सब औषधियों को पिघलाकर श्राध पाउंस के गैली-पाट में डालकर गेंद सा बनालें । इसको चैरडस्किन पर मला करते हैं।
(३) कैम्फोरा कम क्रेटा ( Camphora cum Crete अर्थात् करित खटिका । इसको 'कैम्फोरेटेड चाक' भी कहते हैं ।
निर्माण-विधि-कैम्फर (कपूर) १ भाग, प्रेसिपिटेटेड चाक (तल क्षिप्त खटिका)८ भाग ।
नोट-पैरेगोरिक यूनानी 'पैरेगोरिकोस से व्युत्पन्न है, जिसका अर्थ अवसन्नताजनक औषध है और एलिक्सिर जो अरबी अल्इक्सोर का अपभ्रंश है। अस्तु पैरेगोरिक एलिक्सिर का अर्थ हुआ 'अवसन्नकारी रसायन'।
निर्माण-विधि-टिंक्चर श्राफ श्रोषियम् ५८५ | बूंद, बेंजोइक एसिड ४० ग्रेन, कैम्फर ३० ग्रेन, प्राइल आफ एनिसाई ३० बूंद, सुरासार (६०%) आवश्यकतानुसार ।