Book Title: Aayurvediya Kosh Part 03
Author(s): Ramjitsinh Vaidya, Daljitsinh Viadya
Publisher: Vishveshvar Dayaluji Vaidyaraj

View full book text
Previous | Next

Page 675
________________ heat (८) आडो क्लैफीन Iodo Caffeine सोडियम् कैफीनी आयोडाइड Sodium Caffeince Iodide २४०७ एक सफ़ेद चूर्ण जो शीतल जल में अल्प और उष्ण जल में सम्यक् विलेय है । इसमें ६५0/0 काफीन होती है । मात्रा-२ से १० ग्रेन वा ०१२ से ०६ ग्राम । यह हृदय विकारजात जलोदर ( Cardiac dropsy ) और फुफ्फुसावरण प्रदाह (Plea risy ) में उत्कृष्ट मूत्रकारक है । यह श्वास रोग में उपकारी है। मात्रा-२ से १० ग्रेन | (१) कैफीनी सल्फास Caffeince Sulphas इसके श्वेत स्फटिक होते हैं जो जल विलेय होते हैं । मात्रा - 1⁄2 से ५ ग्रेन | (१०) कैफीनी बैलैरिएनास Caffeince Valerianas जटामांसीसार घटित कहवीन । इसके श्वेत स्फटिक होते हैं। जिनमें एक प्रतिशत से १३ प्रतिशत तक बेलेरियन एसिड जटामांसी सार होता है । यह हिष्टीरिया ( योषापस्मार) और कुकर खांसी ( Pertussis ) में उपकारी है। मात्रा - 1⁄2 से ३ ग्रेन (०३२ से २ ग्राम ) ( ११ ) मिनीन Migrainine अर्थात् श्रर्द्धावभेदक हर श्रद्धविभेदकीन, शक्क़ीक़ीन । इसको 'ऐण्टिपाइरीन कैफीनी- साइट्रिकम् Antipyrin Caffeince-Citricum ' भी कहते हैं । इसमें ६ प्रतिशत कैफीन एक प्रतिशत साइट्रिक एसिड और ६० प्रतिशत फैनाजोन होती है । इसके स्फटिक होते हैं । जो जल में सुविलेय होते हैं । इसके जलीय विलयन की प्रतिक्रिया किंचिद् अम्ल होती है। I संयोग विरुद्ध — इसमें अधिक मात्रा में फेना जून होती है । इसलिये इसके भी वे ही संयोग विरोधी द्रव्य हैं जो फेनाजोन के । हवा गुरण तथा उपयोग- यह शिरःशूल में उपकारी है। किंतु इसके उपयोग से नींद नहीं श्राती । मात्रा - ८ से १५ ग्रेन = ( ०.५ से १ ग्राम) ( १२ ) मिल्जीन Migralgin इसमें प्रतिशत फेनेसेटीन, 8 प्रतिशत कैफीन और ३ प्रतिशत सैलिसिलिक एसिड होता है । मात्रा - ८ से १५ ग्रेन की चक्रिकायें ( Tablets ) भी बिका करते हैं । उपयोग - शिरःशूल में यह श्रौषध विशेष गुणकारी प्रमाणित हुई है । (१३) सिम्फोरोल Symphorol इस नाम से तीस योग विकते हैं। इनमें कैफीन, सल्फोनिक एसिड लिथियम् के साथ संयुक्त होती है । इनके श्वेत स्फटिक होते हैं । मूत्रल रूप से इनका हृदय विकारजनित जलोदर (Cardiac dropsy ) और वृक्कीय जलोदर ( Renal dropsy ) में उपयोग करते हैं । मात्रा - १० से १५ ग्रेन = ( * ६४ से १ ग्राम) ( ४ ) एक्सट्रैक्टम कोली लिक्विडम् Extractum Kolo Liquidumयह कोला बेरा नामक वृक्ष के बीजों से जिनमें २ से २॥ प्रतिशत कैफीन होती है, प्रस्तुत किया जाता है। पत्ते चाय और मात्रा - १० से २० मिनिम ( बिंदु ) । नोट- अरीका में दो-तीन प्रकार के कोलावृक्ष होता है । वहाँ उक्त वृक्ष के कहवा की जगह काम में श्राते । उनमें एक प्रकार का क्षारोद वर्तमान होता है जो सर्वथा कैफीनवत् होता है । (१५) कैफीनी साइट्रास Caffonie Citras - एक सफ़ेद गंधरहित चूर्ण जिसकी प्रतिक्रिया अम्ल होती है । यह ३२ भाग जल में विलेय होती है । मात्रा-२ से १० ग्रेन वा ०.६ ग्राम । कहवा के गुण धर्म तथा प्रयोग यूनानी मतानुसार प्रकृति — इसके संबंध में प्राचीन यूनानी एवं श्राव्य चिकित्सा शास्त्रज्ञों के नाना मत हैं । उन

Loading...

Page Navigation
1 ... 673 674 675 676 677 678 679 680 681 682 683 684 685 686 687 688 689 690 691 692 693 694 695 696 697 698 699 700 701 702 703 704 705 706 707 708 709 710 711 712 713 714 715 716