Book Title: Aayurvediya Kosh Part 03
Author(s): Ramjitsinh Vaidya, Daljitsinh Viadya
Publisher: Vishveshvar Dayaluji Vaidyaraj

View full book text
Previous | Next

Page 708
________________ संसार भर में सबसे श्रेष्ठ यदि रोग निदान की कोई पुस्तक है तो सरलरोग विज्ञान इसमें आयुर्वेदीय, यूनानी और आंग्ल ( एलोपैथी ) तीनों के निदानों का संग्रह कर शरीर के किस स्थान पर कौन रोग होता है, वहां कितने रोग होते हैं, इस प्रकार का संग्रह - शिर से पैर तक के अवयवों पर दिखाया गया हैं । यह जानने से ही आपको रोग का स्थान मालूम हो जावेगा । उस स्थान पर होने वाले रोगों का नाम और लक्षण तभी आपके सामने रहेंगे फिर कभी निदान में गलती ही न होगी, और आप यशस्वी चिकित्सक बन सकेंगे । बिना इस ग्रन्थ के आप कभी भी सच्चा रोग निदान नहीं कर सकते. न दावे से किसी रोग होने की गारंटी दे सकेंगे। जब रोग ही निश्चित नहीं तब चिकित्सा कैसे सफल होगी। एक बार देखकर ही विशेषतायें जान सकेंगे। यदि आप वैद्य हैं तो जरूर देखिये निदान ही चिकित्सा का प्रधान अंग है । ४५० पृष्ठ के ग्रंथ का दाम २) रु० अजिल्द, सजिल्द ३) रु० । मिलने का पता - मैनेजर - अनुभूत योगमाला आफिस, बरालोकपुर - इटावा (यू० पी० )

Loading...

Page Navigation
1 ... 706 707 708 709 710 711 712 713 714 715 716