Book Title: Aayurvediya Kosh Part 03
Author(s): Ramjitsinh Vaidya, Daljitsinh Viadya
Publisher: Vishveshvar Dayaluji Vaidyaraj

View full book text
Previous | Next

Page 684
________________ २४१६ ( चावल ) के भात के साथ खाने से चिरजात नाड़ी - नासूर से मुक्ति लाभ होता है । यथा"माहिषदधि कोद्रवान्नमिश्रं हरति चिर विरूदन । भुक्कं कङ्गुनिक मूलचूर्णमतिदारुणां नाड़ीम् ॥" ( नाड़ी व्रण चि० ) (२) रक्तपित्त में क — कँगनी का चावल रक्तपित्त रोगी के लिये उत्तम है । यथा“श्यामाकश्च प्रियङ्गुश्च भोजनं रक्तपित्तनाम्” । वङ्गसेन - - श्रन्नद्रवाख्य शूल में कँगनीअन्नद्रवनामक शूलरोगमें रोगीको कँगनी के चावल दूध से बनी खीर में शर्करामिला कर पिलाना हितकारी होता है । यथाप्रियङ्गुतण्डुलैः सिद्धं पायसं शार्करं हितम्” । ( शूल चि० ) यूनानी मतानुसार गुण-दोष - प्रकृति - प्रथम कक्षा में शीतल और द्वितीय कक्षा में रूक्ष । किसी-किसी के मत से द्वितीय कक्षा में उष्ण एवं रूक्ष | हानिकर्ता — अवरोधोत्पादक है । वस्ति तथा वृक्क में पथरी पैदा करती है। प्लीहा को हानि कारक है और देर में श्रामाशय से नीचे उतरती है । वैद्यों के अनुसार इसका सत्तू फेफड़े को खराब करता है । दर्पन - दूध, शर्करा, घी और मधु । इसके सत्तू का दर्पदलन बबूल की गोंद और मस्तगी है। ter के लिये मस्तगी दर्पन है । प्रतिनिधि- ---चावल ( किंतु यह ठीक नहीं ) गुण, कर्म, प्रयोग - इससे धातु पोषणांश कम प्राप्त होता ( क़लीलुल् ग़िज़ा ) है । यह उदरावरोधक ( हाबिस शिकम) और मलबद्धता कारक है । यह रूक्षता उत्पन्न करती है, किंतु उतना नहीं जितना बाजरा | यह पेशाब लाती है, पित्त के दस्तों को बंद करती है। घी के साथ सीने को मृदु करती है। दूध और शर्करा के साथ भक्षण करने से वीर्य उत्पन्न करती है । वेदनास्थल पर इसे गर्म कर सेंकने से लाभ होता है । यह शोथादि को विलीन करने वाली ( मुहलिल ) | | कंगशिश्रोर भी है । इसका चावल पकाकर दूध और घी के साथ खाने से शुद्ध आहार की प्राप्ति होती है । वैद्यों के मत से भी यह मलावरोधकारक है तथा रूक्षता उत्पन्न करती और मूत्रोत्सर्ग करती है । इसमें पोषणांश कम है । इसे यदि दूध में पकायें तो इसकी रूक्षता कम हो जाय और पोषणांश अधिक होजाय । किसी-किसी के मत से पकी हुई कँगनी 'वायु को विलीन करती, क्षुधा की वृद्धि करती, धातु को शक्ति प्रदान करती और स्वर को साफ़ करती है । इसका सत्तू पित्तातीसार बंद करता है । इसका खाना जलंधर और शोथ श्रर्थात् 1 सूउल्क़िन्यः (Anasarpca ) के लिये गुण कारी है । इसलिये इसे प्रायः ऐसे रोगी को देते हैं । इसके अकेले भक्षण करने से कभी-कभी दस्त श्राने लगते हैं। अनुभूत- चिकित्सा सागर में ऐसा ही लिखा है । इसको कथित कर पिलाने से मूत्र का उत्सर्ग होता है । इसके लेप करने से श्रमवात जति पीड़ा नष्ट होती है। इसकी भूसी कान में डालने से कर्णस्राव को लाभ होता है । (ख० श्र०) इंडियन मेटीरिया मेडिका में भी प्रायः इसके उपर्युक्त गुणों का ही उल्लेख किया गया है । इतना अधिक लिखा है कि यह प्रसवकालीन वेदना के उपशमन की सुप्रसिद्ध घरेलू दवा है । यह मूत्रल संकोचक और श्रमवात में उपकारी है । चोपरा कंगर - [ ? ] ( १ ) हर्शन । श्रचक। उल्लह । दे० “हर्शफ़” । ( २ ) उल्ल ू । उलूक । कंगर आबी - कुर्रतुल्ऐन । जर्जीरुभा । कगरजद - [ फ़ा० ] हर्श' का गोंद । कंगरतर - [ फ्रा० ] हर्शफ़तर । कंगरी - [ श्रवध ] ककुनी । कँगनी । [फ़ा॰] ( १ ) हर्शफ़ । कंकर । (२) हर्शन कागद कंगरी सफ़ेद - [ फ्रा० ] बाद श्रावर्द । कंकर सफेद | कंगरोड़ - संज्ञा पुं० ( १ ) मेरुदंड । पृष्टवंश || (२) एक जलीय पक्षी का नाम । कंगलियम् - [ ता० ] साल | कंगलु -[ पं० ] जनूम | बातु कंगशिश्रोर - [ लेप० ] अयार ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 682 683 684 685 686 687 688 689 690 691 692 693 694 695 696 697 698 699 700 701 702 703 704 705 706 707 708 709 710 711 712 713 714 715 716