________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
'They (Jains) have no veneration for relics and no monastic establishments.'
अर्थात् 'जैन अपने प्राचार्यों के भास्भावशेषों की कोई भक्ति नहीं करते और न इनके कोई साधु-आश्रम हो हैं।।
डा. फ्लीट ने कहा है:
"The prejudice that all stupas and stone railings, must necessarily be Buddhist has probably prevented the recognition of Jain structures as such, and up to the present only two undoubted Jain stupas hare been recorded'.'
अर्थात् 'समस्त स्तूप और पाषाण के कटघरे अवश्य बौद्ध ही होना चाहिये' इस पक्षपात ने जैनियों द्वारा निर्मापित स्तूपों आदि को जैन के नाम से प्रसिद्ध होने से रोका और इसलिये अब तक निःशंकित रूप में केवल दो ही जैन स्तूपों का उल्लेख किया जा सकता हैं।
पर मथुरा के स्तूप ने निस्सन्देह उनके भ्रम को दूर कर दिया है । स्मिथ साहब लिखते हैं:
'In some cases, monuments which are really Jain, have been erroneously described as Buddhist.'
अर्थात् 'कहीं कहीं यथार्थ में जैन-स्मारक गलती से बौद्ध वर्णन किये गये हैं।"
१ Imp. Gaz. Vol-11, p. 111.
For Private And Personal Use Only