________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
सं० प्रा० प्राचीन जैन स्मारक ।
और महावीर भगवान की मूर्ति है । एक स्त्री के शरीराकार पूरी मूर्ति एक सिंहासन पर पुत्र को गोद में लिये बैठी है-५ फुट २ इंच ऊँची व ३ फुट = इंच चौड़ी है व ६ फुट ८ इंच मोटी है । दाहिनो भुजा खंडित है। बाईं भुजा में पुत्र है। सिंहासन के नीचे सिंह उसके हर एक ओर सात मुसाहब हैं-दो उड़ते हुए पांच खड़े हुए-पीछे बड़ा वृक्ष है। यहां के लोग इसको संकटादेवी कहते हैं।
For Private And Personal Use Only