________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
१६ - सीतापुर
( गज़ टियर छपा १६०५ )
इसकी चौहद्दी यह है- पश्चिम और दक्षिण-पश्चिमगोमती नदी, पूर्व में बहरायच ज़िला, उत्तर में खेरी, दक्षिण में लखनऊ और बाराबंकी जिला । इसमें २२५० वर्ग मील स्थान है ।
(१) मनवान - तहसील सिधौली - यहां बहुत प्राचीन स्मारक हैं । खेड़ा है। अयोध्या के राजा मानधाता के बनवाये हुए पुराने किले के खंडहर हैं । बहुत से पाषाण खंड लखनऊ के अजायबघर में हैं। नगर के उत्तर पूर्व १ || मील बहुत अधिक खंडहर हैं । कई टीले बहुत से मकानों के चिन्हों को बताते हैं ।
For Private And Personal Use Only