________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
२८ - विजनौर
(गज़ेटियर छुपा १६०८ )
इसकी चौहद्दी इस प्रकार है:- पश्चिम में गंगानदी व देहरादून, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व मेरठ जिले । उत्तर व उत्तर पूर्व गढ़वाल, पूर्व में नैनीताल और मुरादाबाद ; दक्षिण में मुरादाबाद जिला | यहां १७८६ वर्ग मील स्थान है ।
(१) वरहापुर - पर्गना तहसील नगीना । नगीना से मील । पूर्व की तरफ करीब ३ मील जाकर जंगल के मध्य में एक पुराना किला व एक ध्वंश नगर पारशनाथ नाम का है । किले की हद मालूम होती है। पास में एक बड़े मैदान में ऐसे ही खंडहर मिलते हैं । यह बात ठहराई गई है कि ये सब जैनधर्म के प्राचीन स्मारक है । ये खंडहर मोरधज के खंडहरों से बधिकुली के तथा नैनीताल में काशीपुर के खंडहरों से मिलते हैं ।
(२) मन्दावर - विजनौर तहसील से ६ मील पुराना नगर है । सब से प्राचीन जगह करीब श्राधमील वर्ग का एक उठा हुआ टीला दक्षिण पूर्व को है । इस पर अब नए मकान बने हैं परन्तु बड़ी २ ईंटों से प्रमाणित है कि यह बहुत पूर्व काल में बसा हुआ था। टीले के मध्य में ध्वंश किला ३००फुट वर्ग है
For Private And Personal Use Only