________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
२६-देहरादून
(गजेटियर छपा १९११) इसकी चौहद्दी इस प्रकार है:--
दक्षिण में सहारनपुर, विजनौर जिला ; पूर्व में टिहरी गढ़वाल राज्य, पश्चिम में सिरमूर, उत्तर में हिमालय । इसमें ११६३ वर्ग मील स्थान है।।
(१, कलसो-पर्गना जैनसर बावर, तहसील चकराता। सहारनपुर चकराता की फ़ौजी सड़क पर ओ जमना नदी का पुल है उससे ३ मील है। यहां अशोक का स्तंभ है।
(२) लखन मंडल-तहसील चकराता। यह स्थान पुरातत्व के लिये बहुत ही ध्यान देने योग्य है। पुरानी मूर्तियों से जगह छाई हुई है । एक शिलालेख में राजा सिंहपर का नाम
आता है। इस लेख का समय ६०४ सन् ई० से स० ८०० ई० तक का है। यहां जांच होनी चाहिये।
For Private And Personal Use Only