________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
सं० प्रा० प्राचीन जैन स्मारक ।
अवध गजेटियर जिल्द पहली से मालूम हुआ कि अयोध्या में पहले समुद्रपाल वंश राज्य करता था। उनके पोछे श्रीवास्तम् वंश ने राज्य किया, जिसमें एक मुख्य राजा तिलोकचंद हुआ है । यह वंश यातो जैनी या बौद्ध होगा। पुराना देहरा इसी का बनाया हुआ है इसके वंश के विरुद्ध शायद सय्यद सालार ने अवध में चढ़ाई की थी।
नोट-यह वंश जैन होना चाहिये-तथा इसका सम्बन्ध राजा सुहृदध्वज या सुहिल दल से होगा।
For Private And Personal Use Only