________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
१७ - फैजाबाद
( गजै० छपा १६०५ )
इसकी चौहद्दी यह हैं-- उत्तर में घाघरा नदी, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम सुलतानपुर, पश्चिम में बाराबंकी, पूर्व में आज़मगढ़ और गोरखपुर ज़िला ।
इस में १७३६ वर्ग मील स्थान है ।
इतिहास में लिखा है कि अयोध्या में जो सिक्के मिले हैं। उनसे प्रगट होता है कि सन् ई० से पहली तथा दूसरी शताब्दी पूर्व यहां एक वंश राज्य करता था जिसके राजाओं के नाम मूलदेव, वायुदेव, विशाखदेव, धनदेव. शिवदत्त, सममित्र, सूर्य्यमित्र, संघमित्र, विजय मित्र, कुमुदसेन | नोट - इन नामों से इनका जैन होना मालूम होता है।
नोट -- यहां अयोध्या में जैनियों के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ, दूसरे अजितनाथ, चौथे अभिनंदननाथ, पांचवें सुमतिनाथ, बारहवे अनंतनाथ, तथा फैजाबाद के पास रत्नपुर में पन्द्रहवे धर्मनाथ जी के जन्म हुए हैं । उनके मंदिर बने हैं। यात्री दर्शन को आते हैं।
For Private And Personal Use Only