________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
२३-बदाऊं जिला
(गजेटियर छपा १९०७) इसकी चौहद्दी इस प्रकार है :
उत्तर में मुरादाबाद और बरेली जिले, पूर्व मेंशाहजहांपुर, पश्चिम और दक्षिण में गंगा नदी बुलन्दशहर और अलीगढ़ को भिन्न करती हुई । इसमें २०१३ वर्ग मील स्थान है।
(१) गन्नौर-कबराला रेलवे स्टेशन से ३ मील, बदाऊं से. ४६ मील । प्राचीन काल में इसका बहमनपुर कहते थे।
(२) इसलाम नगर-मुरादाबाद किनारे से ३ मील, ३४. मील बदाऊं से । यह बहुत प्राचीन जगह है । इसको आइने अकबरी में हिन्दुधना लिखा है।
(३) सहसवाँ-तहसील-महवा नदी का बायां तट । बदाऊं और उझानी से जो सड़क गन्नौर और अनूपशहर को जाती है, उसकी दूसरी तरफ यह स्थान है। यह निःसन्देह बहुत प्राचीन है। इसको सहस्रबाहु द्वितीय जम राजा सकिसी ने स्थापित किया था।
नोट-इन सबकी जाँच होनी चाहिये ।
For Private And Personal Use Only